ETV Bharat / bharat

Chopper Crash: प्रधानमंत्री से जोड़कर पोस्ट डालने वाला शख्स गिरफ्तार

तमिलनाडु के कोयंबटूर में सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे (Chopper Crash) को लेकर विवादित पोस्ट करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Chopper Crash
तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसा
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:04 PM IST

कोयंबटूर : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Chopper Crash) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने को लेकर कोयंबटूर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

भारतीय वायुसेना और पुलिस बार-बार कह रही है कि मामले की जांच लंबित है और ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर इस संबंध में अटकलों के आधार पर कोई पोस्ट न डालें. इसके बावजूद 'Naan Than Kovai Bala' (मैं कोवाई बाला हूं) नामक हैंडल से हादसे के संबंध में कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए गए हैं, जिसकी जनता भी आलोचना कर रही है.

तमिलनाडु पुलिस ने गुरुवार को बताया कि फेसबुक पर किए गए पोस्ट में व्यक्ति ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और हादसे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इससे जोड़ा गया है. यह पोस्ट वायरल हो रहा है.

उन्होंने बताया कि इस पोस्ट की भाजपा, अन्य हिन्दुवादी संगठनों और जनता ने भी आलोचना की है.

उन्होंने बताया कि पोस्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न समुदायों के बीच धर्म, नस्ल और स्थान के आधार पर घृणा फैलाने आदि सहित तीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर दुर्घटना : ब्लैक बॉक्स दुर्घटनास्थल से बरामद

गौरतलब है कि आठ दिसंबर को कुन्नूर में वायुसेना का एमआई17वी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी.

कोयंबटूर : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Chopper Crash) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने को लेकर कोयंबटूर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

भारतीय वायुसेना और पुलिस बार-बार कह रही है कि मामले की जांच लंबित है और ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर इस संबंध में अटकलों के आधार पर कोई पोस्ट न डालें. इसके बावजूद 'Naan Than Kovai Bala' (मैं कोवाई बाला हूं) नामक हैंडल से हादसे के संबंध में कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए गए हैं, जिसकी जनता भी आलोचना कर रही है.

तमिलनाडु पुलिस ने गुरुवार को बताया कि फेसबुक पर किए गए पोस्ट में व्यक्ति ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और हादसे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इससे जोड़ा गया है. यह पोस्ट वायरल हो रहा है.

उन्होंने बताया कि इस पोस्ट की भाजपा, अन्य हिन्दुवादी संगठनों और जनता ने भी आलोचना की है.

उन्होंने बताया कि पोस्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न समुदायों के बीच धर्म, नस्ल और स्थान के आधार पर घृणा फैलाने आदि सहित तीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर दुर्घटना : ब्लैक बॉक्स दुर्घटनास्थल से बरामद

गौरतलब है कि आठ दिसंबर को कुन्नूर में वायुसेना का एमआई17वी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.