मुंबई : भाजपा नेता चित्रा वाघ को धमकी भरे और भद्दे संदेश भेजने के आरोप में महाराष्ट्र के यवतमाल से 26 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस की साइबर इकाई के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि वाघ ने कुछ दिनों पहले मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में साइबर पुलिस थाने में धमकी भरे संदेशों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
अधिकारी ने कहा, 'यवतमाल के घाटंजले निवासी राहुल तुलसीराम अडे को शनिवार को पकड़ा गया. उसके खिलाफ पीछा करने, महिला की लज्जा भंग करने, आपराधिक धमकी देने और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.'
यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोलीं महिला सांसद- परिवार वाले मेरा जन्म नहीं होने देना चाहते थे