ETV Bharat / bharat

FATHER'S DAY पर अपने पिता को दे सकते हैं ये यादगार गिफ्ट्स - surprise your father with some unique gift

यूं तो बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता है वह दुनिया में तमाम रिश्ते बनाता है, लेकिन कुछ रिश्ते उसके पूरे जीवनकाल में बेहद महत्व रखते हैं. उसी रिश्तों में से एक है पिता का रिश्ता. एक अच्छा पिता होना कोई मामूली बात नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है जो हर पिता अपनी खुशी को किनारे रख बखूबी निभाता है. आज फादर्स डे है तो आईए जानते हैं आप उन्हें गिफ्ट्स में क्या दे सकते हैं...

FATHER'S DAY
FATHER'S DAY
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 5:37 PM IST

हैदराबाद : फादर्स डे (Father's Day) यानी पितृ दिवस हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 20 जून को मनाया जा रहा है. यह दिन पिता की तरफ से किए गए कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का होता है. इस दिन आप अपने पिता को क्या तोहफा दें, जो उन्हें खास महसूस करा सकता हैं. आईए जानते हैं-

नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन (Netflix Subscription)

पैरेंट्स बहुत ज्यादा टेकनों फ्रेंडली नहीं होते. लेकिन पुरानी फिल्मों और नाटकों के प्रति उनमें अगल सा आकर्षण होना आज भी जिंदा है, तो क्यों ना उनके इस आकर्षण डिजिटल दुनिया से जोड़ दिया जाए. इसके लिए आज आप अपने पिता को साल-भर का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन गिफ्ट कर उन्हें आज की 21वीं सदी के दायरे में ला सकते हैं.

दोस्तों के साथ डिनर प्लान

परिवार की जिम्मेदारियां कंधों पर पड़ते ही एक पिता अपने घर-परिवार और बच्चों के लिए अपनी तमाम खुशियों को अलग रख देता है. तमाम जिम्मेदारियों के बीच उनका उनके पुराने दोस्तों से भेंट करना नामुमकिन सा हो जाता है. इसलिए तोहफे में एक पिता के लिए उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में उनके पुराने दोस्तों के साथ डिनर प्लान करना एक अच्छा तोहफा हो सकता है.

फैमिली डिनर

जब परिवार में बच्चे बड़े हो जाते हैं और नौकरी के लिए बाहर निकलने लग जाते हैं, तो साथ फैमिली टाइम बिताने की कमी काफी ज्यादा महसूस होती है. इस फादर्स डे पर एक छत के नीचे परिवार के हर सदस्य का साथ डिनर करना एक पिता के लिए अच्छा तोहफा हो सकता है. इस डिनर को और दिलचस्प बनाने के लिए आप इसमें इंडोर गेम्स भी जोड़ सकते हैं.

सारेगामा कारवां (Saregama Caravan)

अगर आपके पिता पुराने क्लासिक गानों के शौकीन हैं तो उन्हें यह छोटा सा गिफ्ट बड़ा प्यारा लगेगा. क्योंकि सारेगामा कारवां में प्री-लोडेड 5000 पुराने गानों की पुरी एक लाइब्रेरी है. इसके अलावा वह इसमें रेडियो और FM का भी लुत्फ उठा सकते हैं और ब्लूटूथ से भी अपने मनपसंदीदा गाने बजा सकते हैं.

नेस्ट मिनी (Nest Mini)

गूगल का नेस्ट मिनी भी एक पिता के लिए अच्छा गिफ्ट है, जिसके बहुत सारे इस्तेमाल हैं, लेकिन इसमें से जो एक सभी का पसंदीदा है वो है व्हाइट नॉइस मशीन. जिसमें आप केवल बोल सकते हैं- हे गूगल, प्ले रेन साउंड, व्हाइट नॉइस या फैन साउंड. जिसके बाद उनमें आरामदेह गानों की एक लम्बी सूची होती है तो गूगल असिस्टेंट स्पीकर बजा सकता है. यह गानें किसी को भी अच्छी नींद दिलाने में मदद करते हैं.

वायरलेस इयरबड्स (Wireless earbuds)

वायरलेस इयरबड्स भी गिफ्ट का एक अच्छा विकल्प है. आजकल मार्केट में तमाम तरह के TWS इयरबड्स उपलब्ध हैं.

घड़ी (Wristwatch)

सभी के पिता अमूमन अपने बच्चों को समय का महत्व समझाते रहते हैं तो क्यों ना उन्हें फादर्स डे के मौके पर एक घड़ी गिफ्ट की जाए. जब भी वह उस घड़ी में समय देखेंगे तो उन्हें आपका उनके लिए प्यार याद आएगा.

हेंड मेड फोटो एल्बम और कार्ड

याद कीजिए कैसे आप अपने बचपन में ग्रिटिंग कार्ड्स बनाने के और किसी खास मौके पर उन्हें अपने दोस्तों को देने के शौकीन हुआ करते थे. क्यों ना किसी प्यारे मैसेज के साथ ऐसा ही कोई कार्ड बना पिता को गिफ्ट किया जाए. आप अपने पिता के लिए अपने हाथों से बनाया फोटो फ्रेम भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. इस तरह के कार्ड्स और फोटो फ्रेंम में आप उनके साथ बीताए खूबसूरत पलों की तस्वीरों या वाकयों को भी जोड़ सकते हैं.

ग्रूमिंग किट (Grooming Kit)

फादर्स डे के खास मौके पर आप अपने पिता को ग्रूमिंग किट भी तोहफे में दे सकते हैं. यह ऑल-इन-वन मेन्स ग्रूमिंग सेट कोलोन स्प्रे, हेयर वैक्स, हेयर जेल, लिप बाम, बॉडी वॉश और फेस स्क्रब और शेविंग किट के साथ आता है.

हेल्थी गिफ्ट हैमपर (Healthy Gift Hampers)

एक पिता हमेशा अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है, यहीं नहीं अपने बच्चे की हल्की सी उफ्फ भी उसे बेहद पीड़ा पहुंचाती है. इसलिए आप भी अपने पिता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें अच्छे हेल्थी फूड जैसे पिस्ता, हनी फ्री बैरीज, पौष्टिक बीज आदि गिफ्ट कर सकते हैं.

पढ़ें : Happy Fathers Day 2021 : आखिर क्यों मनाया जाता है फादर्स डे, जानें कैसे हुई शुरुआत

किताबें

अगर आपके पिता किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं, तो उनकी पसंद की कोई ऐसी किताब जो उन्होंने अभी तक नहीं पढ़ी हो, आप उन्हें वह किताब गिफ्ट कर सकते हैं.

फ्लास्क, सनग्लासेस या वॉलेट

फ्लास्क, सनग्लासेस या वॉलेट ये काफी छोटी वस्तुएं हैं, लेकिन इनकी उपयोगिता रोजमर्रा में काफी ज्यादा रहती हैं. इसलिए पिता को तोहफे के रूप में इनमें से किसी चीज को देना एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह गिफ्ट हर रोज उनको अपने बच्चों की याद दिलाता रहेगा.

हैदराबाद : फादर्स डे (Father's Day) यानी पितृ दिवस हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 20 जून को मनाया जा रहा है. यह दिन पिता की तरफ से किए गए कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का होता है. इस दिन आप अपने पिता को क्या तोहफा दें, जो उन्हें खास महसूस करा सकता हैं. आईए जानते हैं-

नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन (Netflix Subscription)

पैरेंट्स बहुत ज्यादा टेकनों फ्रेंडली नहीं होते. लेकिन पुरानी फिल्मों और नाटकों के प्रति उनमें अगल सा आकर्षण होना आज भी जिंदा है, तो क्यों ना उनके इस आकर्षण डिजिटल दुनिया से जोड़ दिया जाए. इसके लिए आज आप अपने पिता को साल-भर का नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन गिफ्ट कर उन्हें आज की 21वीं सदी के दायरे में ला सकते हैं.

दोस्तों के साथ डिनर प्लान

परिवार की जिम्मेदारियां कंधों पर पड़ते ही एक पिता अपने घर-परिवार और बच्चों के लिए अपनी तमाम खुशियों को अलग रख देता है. तमाम जिम्मेदारियों के बीच उनका उनके पुराने दोस्तों से भेंट करना नामुमकिन सा हो जाता है. इसलिए तोहफे में एक पिता के लिए उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में उनके पुराने दोस्तों के साथ डिनर प्लान करना एक अच्छा तोहफा हो सकता है.

फैमिली डिनर

जब परिवार में बच्चे बड़े हो जाते हैं और नौकरी के लिए बाहर निकलने लग जाते हैं, तो साथ फैमिली टाइम बिताने की कमी काफी ज्यादा महसूस होती है. इस फादर्स डे पर एक छत के नीचे परिवार के हर सदस्य का साथ डिनर करना एक पिता के लिए अच्छा तोहफा हो सकता है. इस डिनर को और दिलचस्प बनाने के लिए आप इसमें इंडोर गेम्स भी जोड़ सकते हैं.

सारेगामा कारवां (Saregama Caravan)

अगर आपके पिता पुराने क्लासिक गानों के शौकीन हैं तो उन्हें यह छोटा सा गिफ्ट बड़ा प्यारा लगेगा. क्योंकि सारेगामा कारवां में प्री-लोडेड 5000 पुराने गानों की पुरी एक लाइब्रेरी है. इसके अलावा वह इसमें रेडियो और FM का भी लुत्फ उठा सकते हैं और ब्लूटूथ से भी अपने मनपसंदीदा गाने बजा सकते हैं.

नेस्ट मिनी (Nest Mini)

गूगल का नेस्ट मिनी भी एक पिता के लिए अच्छा गिफ्ट है, जिसके बहुत सारे इस्तेमाल हैं, लेकिन इसमें से जो एक सभी का पसंदीदा है वो है व्हाइट नॉइस मशीन. जिसमें आप केवल बोल सकते हैं- हे गूगल, प्ले रेन साउंड, व्हाइट नॉइस या फैन साउंड. जिसके बाद उनमें आरामदेह गानों की एक लम्बी सूची होती है तो गूगल असिस्टेंट स्पीकर बजा सकता है. यह गानें किसी को भी अच्छी नींद दिलाने में मदद करते हैं.

वायरलेस इयरबड्स (Wireless earbuds)

वायरलेस इयरबड्स भी गिफ्ट का एक अच्छा विकल्प है. आजकल मार्केट में तमाम तरह के TWS इयरबड्स उपलब्ध हैं.

घड़ी (Wristwatch)

सभी के पिता अमूमन अपने बच्चों को समय का महत्व समझाते रहते हैं तो क्यों ना उन्हें फादर्स डे के मौके पर एक घड़ी गिफ्ट की जाए. जब भी वह उस घड़ी में समय देखेंगे तो उन्हें आपका उनके लिए प्यार याद आएगा.

हेंड मेड फोटो एल्बम और कार्ड

याद कीजिए कैसे आप अपने बचपन में ग्रिटिंग कार्ड्स बनाने के और किसी खास मौके पर उन्हें अपने दोस्तों को देने के शौकीन हुआ करते थे. क्यों ना किसी प्यारे मैसेज के साथ ऐसा ही कोई कार्ड बना पिता को गिफ्ट किया जाए. आप अपने पिता के लिए अपने हाथों से बनाया फोटो फ्रेम भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. इस तरह के कार्ड्स और फोटो फ्रेंम में आप उनके साथ बीताए खूबसूरत पलों की तस्वीरों या वाकयों को भी जोड़ सकते हैं.

ग्रूमिंग किट (Grooming Kit)

फादर्स डे के खास मौके पर आप अपने पिता को ग्रूमिंग किट भी तोहफे में दे सकते हैं. यह ऑल-इन-वन मेन्स ग्रूमिंग सेट कोलोन स्प्रे, हेयर वैक्स, हेयर जेल, लिप बाम, बॉडी वॉश और फेस स्क्रब और शेविंग किट के साथ आता है.

हेल्थी गिफ्ट हैमपर (Healthy Gift Hampers)

एक पिता हमेशा अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता है, यहीं नहीं अपने बच्चे की हल्की सी उफ्फ भी उसे बेहद पीड़ा पहुंचाती है. इसलिए आप भी अपने पिता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें अच्छे हेल्थी फूड जैसे पिस्ता, हनी फ्री बैरीज, पौष्टिक बीज आदि गिफ्ट कर सकते हैं.

पढ़ें : Happy Fathers Day 2021 : आखिर क्यों मनाया जाता है फादर्स डे, जानें कैसे हुई शुरुआत

किताबें

अगर आपके पिता किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं, तो उनकी पसंद की कोई ऐसी किताब जो उन्होंने अभी तक नहीं पढ़ी हो, आप उन्हें वह किताब गिफ्ट कर सकते हैं.

फ्लास्क, सनग्लासेस या वॉलेट

फ्लास्क, सनग्लासेस या वॉलेट ये काफी छोटी वस्तुएं हैं, लेकिन इनकी उपयोगिता रोजमर्रा में काफी ज्यादा रहती हैं. इसलिए पिता को तोहफे के रूप में इनमें से किसी चीज को देना एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह गिफ्ट हर रोज उनको अपने बच्चों की याद दिलाता रहेगा.

Last Updated : Jun 20, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.