पालनाडु जिला: आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक ओर एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया, वहीं दूसरी ओर उसके पति की एक हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री विदादा रजनी के गृह जिले पालनाडु के नरसरावपेट सरकारी अस्पताल में शनिवार को महिला ने बच्चे को जन्म दिया. वहीं उसके पति का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
जानकारी के अनुसार करमपुडी के बथिना आनंद की पत्नी रामन्जिनी गर्भवती थी. शुक्रवार रात 9 बजे आशा कार्यकर्ता आनंद के साथ उसकी पत्नी को करमपुड़ी पीएचसी ले जाया गया. वहां कोई डॉक्टर नहीं था और जिसके बाद परिजन उसे गुरजाला सरकारी अस्पताल ले गए. वे एम्बुलेंस से 20 किमी दूर गुरजाला अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे बेहतर इलाज के लिए नरसरावपेट सरकारी अस्पताल जाने की सलाह दी.
बताया जा रहा है कि महिला एनीमिया से पीड़ित थी. डॉक्टरों की सलाह पर उसके परिजन उसे 70 किमी दूर नरसरावपेट सरकारी अस्पताल ले गए. शनिवार सुबह रामन्जिनी ने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया. आनंद ने अपनी पत्नी को गुरजाला से नरसरावपेट एम्बुलेंस में भेज दिया और खुद पैसों का इंतजाम करने के बाद बाइक से अस्पताल के लिए रवाना हुआ.
जब वह अस्पताल जा रहा था, इसी दौरान जुलाकल्लू में सड़क पर एक गड्ढे में उसकी बाइक गई, जिसके चलते उसने अपना नियंत्रण खो दिया और वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में एम्बुलेंस से नरसरावपेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया.