ETV Bharat / bharat

ओमिक्रॉन का खौफ: दक्षिण अफ्रीका से जबलपुर आई महिला लापता, तलाश जारी - Botswana woman missing in Jabalpur

कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन की दस्तक से खौफ का माहौल है, विदेश से आने वाले यात्रियों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है, विदेशी से आने वालों को क्वारेंटाइन करने की तैयारी भी है, इस बीच दक्षिण अफ्रीकी देश बोत्सवाना से जबलपुर आई एक महिला पिछले 10 दिनों से (Botswana woman missing in Jabalpur) लापता है, अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग उस महिला की तलाश में हेल्पलाइन नंबर तक जारी कर दिया है, साथ ही उसके साथ एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

ओमिक्रॉन का खौफ
ओमिक्रॉन का खौफ
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 12:30 PM IST

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन (corona omicron variant) को लेकर हड़कंप मचा है. अफ्रीकी देश बोत्सवाना से 18 नवंबर को एक महिला दिल्ली होते हुए जबलपुर पहुंची थी, उसके बाद से वह लापता है. अब दिल्ली से भोपाल और जबलपुर तक संक्रमण के फैलने को लेकर हड़कंप मचा है.

जानकारी के मुताबिक. महिला 18 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर आई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक महिला का पता नहीं चल पाया है. अभी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी महिला की तलाश में जुटे हैं.

18 नवंबर से लापता है बोत्सवाना से आई महिला

वहीं एयर इंडिया महिला संबंधी जानकारी जल्द ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से शेयर करने का आश्वासन दिया है. इधर, जबलपुर जिला प्रशासन ने महिला की तलाश के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस समय पूरे देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से चिंता बढ़ गई है. यह डेल्टा वैरिएंट से सात गुना अधिक तेजी से फैल रहा है. साउथ अफ्रीका सहित कई देशों में इस वैरिएंट के मरीज पाए गए हैं. यही वजह है कि विदेशों से आने वाले हर यात्री की मॉनिटरिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं. जबलपुर जिला प्रशासन को पता चला कि 18 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना की एक महिला जबलपुर पहुंची है, लेकिन उसके बाद से वह लापता बतायी जा रही है.

पढ़ें : corona omicron variant : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस, भारत आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री

इन नंबरों पर दें लापता विदेशी महिला की सूचना

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, विदेशी महिला (Botswana woman) का पता चलने के बाद उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली से एयर इंडिया के विमान में 18 नवंबर को जबलपुर आई बोत्सवाना की महिला के बारे में किसी को जानकारी हो तो डॉ. प्रियंक दुबे-9111007776, डॉ. विभोर हजारी-9039095222 और डॉ. विवेक ठाकुर-8962548384 को इन मोबाइल नंबरों पर सूचना दें.

विदेशी महिला की तलाश में जुटा जिला प्रशासन

डॉक्टर विभोर हजारी ने बताया कि होटल ऑपरेटर्स से भी विदेशी नागरिक की जानकारी मांगी गई है. कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुरारिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हम अलग-अलग स्थानों पर महिला की तलाश कर रहे हैं.

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन (corona omicron variant) को लेकर हड़कंप मचा है. अफ्रीकी देश बोत्सवाना से 18 नवंबर को एक महिला दिल्ली होते हुए जबलपुर पहुंची थी, उसके बाद से वह लापता है. अब दिल्ली से भोपाल और जबलपुर तक संक्रमण के फैलने को लेकर हड़कंप मचा है.

जानकारी के मुताबिक. महिला 18 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर आई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक महिला का पता नहीं चल पाया है. अभी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी महिला की तलाश में जुटे हैं.

18 नवंबर से लापता है बोत्सवाना से आई महिला

वहीं एयर इंडिया महिला संबंधी जानकारी जल्द ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से शेयर करने का आश्वासन दिया है. इधर, जबलपुर जिला प्रशासन ने महिला की तलाश के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस समय पूरे देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से चिंता बढ़ गई है. यह डेल्टा वैरिएंट से सात गुना अधिक तेजी से फैल रहा है. साउथ अफ्रीका सहित कई देशों में इस वैरिएंट के मरीज पाए गए हैं. यही वजह है कि विदेशों से आने वाले हर यात्री की मॉनिटरिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं. जबलपुर जिला प्रशासन को पता चला कि 18 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना की एक महिला जबलपुर पहुंची है, लेकिन उसके बाद से वह लापता बतायी जा रही है.

पढ़ें : corona omicron variant : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस, भारत आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री

इन नंबरों पर दें लापता विदेशी महिला की सूचना

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, विदेशी महिला (Botswana woman) का पता चलने के बाद उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली से एयर इंडिया के विमान में 18 नवंबर को जबलपुर आई बोत्सवाना की महिला के बारे में किसी को जानकारी हो तो डॉ. प्रियंक दुबे-9111007776, डॉ. विभोर हजारी-9039095222 और डॉ. विवेक ठाकुर-8962548384 को इन मोबाइल नंबरों पर सूचना दें.

विदेशी महिला की तलाश में जुटा जिला प्रशासन

डॉक्टर विभोर हजारी ने बताया कि होटल ऑपरेटर्स से भी विदेशी नागरिक की जानकारी मांगी गई है. कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुरारिया ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हम अलग-अलग स्थानों पर महिला की तलाश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.