मुंबई : भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्ट्रेन (Omicron strain of corona virus in India) धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. कर्नाटक व गुजरात के बाद अब मुंबई में भी एक व्यक्ति ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैकिंग व ट्रेसिंग तेज कर दी है.
मुंबई में संक्रमित मिला व्यक्ति हाल ही में साउथ अफ्रीका से दुबई से होते हुए भारत आया था. अब ये पुष्टि हो चुकी है कि वह व्यक्ति ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित है.
जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय शख्स ने कुछ दिनों पहले केपटाउन का दौरा किया था. भारत लौटने के बाद जब उनका टेस्ट किया गया तो वे ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. वे मुंबई के डोंबीवली इलाके के रहने वाले हैं. अभी के लिए संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया है और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन पर टीकों का असर जानने में अनुसंधानकर्ताओं को लग सकता है समय
इससे पहले गुजरात के जामनगर में भी ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला मामला सामने आ चुका है. वहां पर दो दिन पहले जिम्बाब्वे से एक शख्स गुजरात आया था. लेकिन गुजरात में टेस्टिंग के दौरान वह ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया. वहीं भारत के पहले ओमीक्रोन मरीज की बात करें तो वो कर्नाटक से सामने आया था.