शाहजहांपुर : जिले के स्वास्थ्य महकमे को विदेश से आए 119 नागरिकों की लिस्ट मिली है. जिसमें 89 लोगों और उनके परिवार की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं. इनमें से 30 लोग लापता हो गए हैं (Omicron Variants in India). स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी लोगों की पहचान करने के बाद 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.
दरअसल, नवंबर से अब तक अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों से 119 लोग शाहजहांपुर पहुंचे हैं. यहां पहुंचने वाले लोगों ने न ही स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है और न ही उनके सैंपल लिए गए हैं. ओमीक्रोन की दहशत (Omicron Variants in India) के चलते अब हाई रिस्क देशों से आने वाले सभी 119 लोगों की तलाश के लिए स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें लगाई गई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 89 नागरिकों को चिन्हित कर लिया है. जबकि 30 नागरिकों का अभी भी स्वास्थ्य विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि विदेश से आने वाले इन सभी लोगों को 7 दिन के लिए आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिनकी लगातार निगरानी की जाएगी. इसके अलावा उनके पूरे परिवार के जांच सैंपल लैब को भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि किसी की जानकारी में अगर विदेश जाने वाला व्यक्ति है, तो उसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दें.
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम का कहना है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट (Omicron Variants in India) को लेकर शासन से स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सूची मिली हुई है, जिसमें 119 लोग शामिल हैं. जिसमें से 89 नागरिकों को चिन्हित किया जा चुका है, उनकी और उनके परिवार की जांच के सैंपल भेजे गए हैं. इसके साथ ही 30 लोगों का अभी पता नहीं चला है. उनका जल्द ही पता लगाकर जांच करवाई जाएगी.
पढ़ेंः दिल्ली में Omicron का पहला केस, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की पुष्टि