ETV Bharat / bharat

Omicron threat : CSA ने स्थगित किए घरेलू मैच, भारत के अफ्रीका दौरे पर अनिश्चितता बढ़ी

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने गुरुवार को घरेलू मैच स्थगित (domestic match postpone) कर दिए हैं, ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.

indian team
भारतीय टीम.
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 11:45 PM IST

जोहानिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (cricket South Africa) (सीएसए) ने टीम के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव (covid positive) पाए जाने के बाद एक दौर के घरेलू मैच स्थगित (domestic match postpone) कर दिए हैं, जिससे इस महीने होने वाले भारत के दौरे को लेकर चिंता बढ़ गई है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (indian cricket control board) (बीसीसीआई) जल्द ही दौरे को लेकर फैसला करेगा जो यहां 17 दिसंबर को पहले टेस्ट के साथ शुरू होना है.

दक्षिण अफ्रीका ( South Afric) में कोविड के नए स्वरूप ओमीक्रोन (coron new variant omicron) के पाए जाने के बाद भारत सीरीज पर संदेह के बादल छा गए हैं. बोर्ड ने बयान में कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पुष्टि करता है कि डिविजन टू सीएसए चार दिवसीय घरेलू श्रृंखला के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिए गए हैं जो दो से पांच दिसंबर के बीच होने थे.

बोर्ड ने कहा कि यह प्रतियोगिता जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं हो रही और पिछले कुछ दिनों में टीम के पहुंचने से पहले परीक्षण में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के कोविड-19 एहतियाती कदमों को लागू करना सीएसए की शीर्ष प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें- IND VS NZ: दूसरे टेस्ट से पहले मौसम और टीम संयोजन भारतीय टीम की परेशानी

अगर भारतीय सीरीज होती है तो यह कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी. बोर्ड ने कहा कि सीएसए स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और समय आने पर साल के बाकी मैचों के संदर्भ में फैसला किया जाएगा. साथ ही इसी सप्ताहांत होने वाले सीएसए बी वर्ग तीन दिवसीय और एकदिवसीय मैचों को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है.

(एजेंसी इनपुट)

जोहानिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (cricket South Africa) (सीएसए) ने टीम के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव (covid positive) पाए जाने के बाद एक दौर के घरेलू मैच स्थगित (domestic match postpone) कर दिए हैं, जिससे इस महीने होने वाले भारत के दौरे को लेकर चिंता बढ़ गई है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (indian cricket control board) (बीसीसीआई) जल्द ही दौरे को लेकर फैसला करेगा जो यहां 17 दिसंबर को पहले टेस्ट के साथ शुरू होना है.

दक्षिण अफ्रीका ( South Afric) में कोविड के नए स्वरूप ओमीक्रोन (coron new variant omicron) के पाए जाने के बाद भारत सीरीज पर संदेह के बादल छा गए हैं. बोर्ड ने बयान में कहा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पुष्टि करता है कि डिविजन टू सीएसए चार दिवसीय घरेलू श्रृंखला के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिए गए हैं जो दो से पांच दिसंबर के बीच होने थे.

बोर्ड ने कहा कि यह प्रतियोगिता जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं हो रही और पिछले कुछ दिनों में टीम के पहुंचने से पहले परीक्षण में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के कोविड-19 एहतियाती कदमों को लागू करना सीएसए की शीर्ष प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें- IND VS NZ: दूसरे टेस्ट से पहले मौसम और टीम संयोजन भारतीय टीम की परेशानी

अगर भारतीय सीरीज होती है तो यह कड़े जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी. बोर्ड ने कहा कि सीएसए स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और समय आने पर साल के बाकी मैचों के संदर्भ में फैसला किया जाएगा. साथ ही इसी सप्ताहांत होने वाले सीएसए बी वर्ग तीन दिवसीय और एकदिवसीय मैचों को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.