जामनगर (गुजरात) : इस महीने की शुरुआत में गुजरात के जामनगर शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (omicron variant) से संक्रमित पाए गए जिम्बाब्वे में रहने वाले एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई), उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार संक्रमण मुक्त हो गए हैं और उन्हें यहां के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
गुजरात में ओमीक्रोन स्वरूप के ये पहले तीन मरीज थे. बाद में राज्य में ऐसे दो और मामले सामने आए, जिनमें एक मामला सूरत में और दूसरा महेसाणा में सामने आया.
जामनगर शहर में सरकारी जीजी अस्पताल में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ सौगत चटर्जी ने कहा, ओमीक्रोन से संक्रमित सभी मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. ताजा जांच में मरीजों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ओमीक्रोन वार्ड अब खाली है.
जीनोम अनुक्रमण से चार दिसंबर को यह पता चला था कि जोखिम वाले देशों में से एक जिम्बाब्वे से यहां आए 72 वर्षीय एनआरआई कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को संक्रमित हैं. गुजरात में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप का यह पहला मामला था.
पढ़ें :- कर्नाटक में पांच, तेलंगाना में चार नए ओमीक्रोन संक्रमित मिले, देश में कुल 88 मामले
व्यक्ति ने जिम्बाब्वे में चीन के कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली थी. आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें अधिकारियों ने पृथक-वास में भेज दिया और जीनोम अनुक्रमण के लिए उनके नमूने भेजे.
जिम्बाब्वे से लौटे व्यक्ति की पत्नी और एक रिश्तेदार भी दो दिन बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. जीनोम अनुक्रमण में 10 दिसंबर को इन दोनों के भी ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. गुजरात में नए स्वरूप के अभी दो उपचाराधीन मरीज है.
(पीटीआई-भाषा)