ETV Bharat / bharat

Omicron In Delhi : दिल्ली सरकार क्रिसमस, नववर्ष के कार्यक्रमों पर लगा सकती है रोक - दिल्ली सरकार वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron In Delhi) से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह इस मुद्दे पर लगातार विशेषज्ञों से संपर्क बनाए हुए है. दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के दो मरीज सामने आए हैं.

arvind kejriwal
arvind kejriwal
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:14 PM IST

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron In Delhi) के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो उनकी सरकार क्रिसमस और नववर्ष से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा सकती है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान के हालात को देखते हुए ऐसे किसी उपाय की आवश्यकता नहीं है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron In Delhi) से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह इस मुद्दे पर लगातार विशेषज्ञों से संपर्क बनाए हुए है. दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के दो मरीज सामने आए हैं.

'दिल्ली की योगशाला' पहल के उद्घाटन कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'अगर जरूरत पड़ेगी तो हम प्रतिबंध लगाएंगे. वर्तमान में, प्रतिबंधों की कोई आवश्यकता नहीं है. हम लगातार विशेषज्ञों के संपर्क में हैं और अगर दिल्लीवासियों की सुरक्षा के लिए कोई प्रतिबंध लगाने की जरूरत पड़ी, तो हम ऐसा करेंगे.'

उन्होंने कहा, ' सरकार पूरी तरह तैयार है. मैंने ऑक्सीजन आपूर्ति, बिस्तर और दवाओं के संबंध में कई समीक्षा बैठक की है. हम दिल्ली में ओमीक्रोन संकट नहीं चाहते, लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो हम तैयार हैं.'

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron In Delhi) के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो उनकी सरकार क्रिसमस और नववर्ष से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा सकती है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान के हालात को देखते हुए ऐसे किसी उपाय की आवश्यकता नहीं है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron In Delhi) से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह इस मुद्दे पर लगातार विशेषज्ञों से संपर्क बनाए हुए है. दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के दो मरीज सामने आए हैं.

'दिल्ली की योगशाला' पहल के उद्घाटन कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'अगर जरूरत पड़ेगी तो हम प्रतिबंध लगाएंगे. वर्तमान में, प्रतिबंधों की कोई आवश्यकता नहीं है. हम लगातार विशेषज्ञों के संपर्क में हैं और अगर दिल्लीवासियों की सुरक्षा के लिए कोई प्रतिबंध लगाने की जरूरत पड़ी, तो हम ऐसा करेंगे.'

उन्होंने कहा, ' सरकार पूरी तरह तैयार है. मैंने ऑक्सीजन आपूर्ति, बिस्तर और दवाओं के संबंध में कई समीक्षा बैठक की है. हम दिल्ली में ओमीक्रोन संकट नहीं चाहते, लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो हम तैयार हैं.'

पढ़ेंः देश में 42 पहुंची ओमीक्रोन के संक्रमितों की तादाद, जानिये किस राज्य में कितने केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.