ETV Bharat / bharat

Omicron : महाराष्ट्र में 11, तेलंगाना में ओमीक्रोन के चार मामले सामने आए - तेलंगाना में ओमीक्रोन के चार मामले

भारत में ओमीक्रोन के केस (Omicron cases) बराबर बढ़ रहे हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र में 11 और तेलंगाना में चार मामले सामने आए. महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के कुल केस 65 हो गए हैं.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 9:41 PM IST

मुंबई/ हैदराबाद : महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 11 नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा, 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 11 और लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं.'

मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के दौरान आठ लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए जबकि नवी मुंबई, पिंपरी-चिंचवाड़ और उस्मानाबाद में एक-एक व्यक्ति में कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि की गई.

उधर, तेलंगाना में चार और मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 24 हो गई है. जो चार संक्रमित मिले हैं उनमें से तीन अन्य देशों से यहां पहुंचे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि ओमीक्रोन को लेकर 13 नमूनों के परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है. इस बीच, तेलंगाना में आज कोरोना के 172 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,016 हो गई. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 86 मामलों की संख्या सबसे अधिक है. रंगा रेड्डी में 20 मामले सामने आए हैं.

पढ़ें- MP में ओमीक्रोन के दो संदिग्ध मिले, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

मुंबई/ हैदराबाद : महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 11 नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा, 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 11 और लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं.'

मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के दौरान आठ लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए जबकि नवी मुंबई, पिंपरी-चिंचवाड़ और उस्मानाबाद में एक-एक व्यक्ति में कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि की गई.

उधर, तेलंगाना में चार और मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 24 हो गई है. जो चार संक्रमित मिले हैं उनमें से तीन अन्य देशों से यहां पहुंचे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि ओमीक्रोन को लेकर 13 नमूनों के परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है. इस बीच, तेलंगाना में आज कोरोना के 172 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,016 हो गई. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 86 मामलों की संख्या सबसे अधिक है. रंगा रेड्डी में 20 मामले सामने आए हैं.

पढ़ें- MP में ओमीक्रोन के दो संदिग्ध मिले, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.