ETV Bharat / bharat

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत पहुंचे, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने किया स्वागत - Oman Sultan Visit India

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे. एयरपोर्ट का केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया. सुल्तान को शनिवार को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. ओमान के सुल्तान से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मुलाकात की. oman sultan haitham bin Tarik visit india, V Muraleedharan

Sultan Haitham bin Tariq of Oman reached India
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत पहुंचे
author img

By PTI

Published : Dec 15, 2023, 10:18 PM IST

नई दिल्ली : ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अपने पहली राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे. यहां जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्‍स पर पोस्ट शेयर कर इस बाबत जानकारी साझा की. बागची ने कहा कि केंद्रीय व‍िदेश राज्‍य मंत्री वी. मुरलीधरन ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. यह यात्रा भारत और ओमान के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी. वहीं देर शाम विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात की.

  • His Majesty Sultan Haitham Bin Tarik of Oman arrives to a warm welcome in New Delhi on his first State Visit to India.

    Received by @MOS_MEA at the airport.

    The visit will further reinforce the longstanding friendship and cooperation between 🇮🇳 & 🇴🇲 and strengthen bilateral… pic.twitter.com/E7fLHYRyuH

    — Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शनिवार को दिया जाएगा 'गार्ड ऑफ ऑनर'

वहीं ओमान के सुल्तान के सम्मान में निर्धारित 'गार्ड ऑफ ऑनर' के कारण शनिवार को 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह नहीं होगा. राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि के लिए भविष्य में सहयोग का मार्ग तलाशने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर हैं, जो देश की उनकी ऐसी पहली यात्रा होगी. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'ओमान के सुल्तान के लिए निर्धारित 'गार्ड ऑफ ऑनर' के कारण राष्ट्रपति भवन में 16 दिसंबर 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह नहीं होगा.

  • #WATCH | Delhi | EAM Dr S Jaishankar called on Sultan Haitham Bin Tarik of Oman as he begins his first State visit to India.

    EAM tweets, "Value his guidance for further deepening of our Strategic Partnership." pic.twitter.com/S5tImJDFL5

    — ANI (@ANI) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओमान सुल्तान की भारत यात्रा से रणनीतिक साझेदारी बढ़ेगी, व्यापार और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा

वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत और ओमान के बीच एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत का दौर जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई है. बता दें कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एफटीए पर दूसरे दौर की बातचीत इसी महीने मस्कट में हुई थी. केंद्रीय वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उत्पादन क्षमता, विनिर्माण और उत्पादों को लेकर ओमान की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से काफी हद तक समानता है. भारत और यूएई के बीच पहले ही एफटीए लागू हो चुका है.

बर्थवाल ने कहा, 'ओमान के साथ व्यापार समझौते पर प्रगति बहुत अच्छी रही है और दोनों ही पक्ष इसे पूरा करने के इच्छुक हैं. ऐसे में हमें लगता है कि इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.' दोनों ही पक्षों के बीच समझौते के अधिकांश बिंदुओं पर बातचीत हो चुकी है. खाड़ी देशों में से ओमान भारत का तीसरा बड़ा निर्यातक गंतव्य है। दोनों देशों के बीच व्यापार पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 12.39 अरब डॉलर हो गया था.

खाड़ी सहयोग परिषद के साथ एफटीए पर बातचीत शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर वाणिज्य सचिव ने कहा कि भारत ने इसके सदस्य देशों को अलग-अलग समझौते करने या संगठन के तौर पर भारत से एफटीए करने का विकल्प दिया हुआ है. यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते की प्रगति पर मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर तक छह दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है. वहीं आइसलैंड, लीस्टेंशटाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड के समूह ईएफटीए के साथ भी व्यापार समझौते पर वार्ता जारी है.

ये भी पढ़ें - ओमान पश्चिम एशिया में भारत का सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार: पूर्व राजदूत

नई दिल्ली : ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अपने पहली राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे. यहां जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्‍स पर पोस्ट शेयर कर इस बाबत जानकारी साझा की. बागची ने कहा कि केंद्रीय व‍िदेश राज्‍य मंत्री वी. मुरलीधरन ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. यह यात्रा भारत और ओमान के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी. वहीं देर शाम विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात की.

  • His Majesty Sultan Haitham Bin Tarik of Oman arrives to a warm welcome in New Delhi on his first State Visit to India.

    Received by @MOS_MEA at the airport.

    The visit will further reinforce the longstanding friendship and cooperation between 🇮🇳 & 🇴🇲 and strengthen bilateral… pic.twitter.com/E7fLHYRyuH

    — Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शनिवार को दिया जाएगा 'गार्ड ऑफ ऑनर'

वहीं ओमान के सुल्तान के सम्मान में निर्धारित 'गार्ड ऑफ ऑनर' के कारण शनिवार को 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह नहीं होगा. राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक क्षेत्रीय स्थिरता और समृद्धि के लिए भविष्य में सहयोग का मार्ग तलाशने के लिए भारत की राजकीय यात्रा पर हैं, जो देश की उनकी ऐसी पहली यात्रा होगी. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'ओमान के सुल्तान के लिए निर्धारित 'गार्ड ऑफ ऑनर' के कारण राष्ट्रपति भवन में 16 दिसंबर 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह नहीं होगा.

  • #WATCH | Delhi | EAM Dr S Jaishankar called on Sultan Haitham Bin Tarik of Oman as he begins his first State visit to India.

    EAM tweets, "Value his guidance for further deepening of our Strategic Partnership." pic.twitter.com/S5tImJDFL5

    — ANI (@ANI) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओमान सुल्तान की भारत यात्रा से रणनीतिक साझेदारी बढ़ेगी, व्यापार और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा

वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत और ओमान के बीच एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत का दौर जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई है. बता दें कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एफटीए पर दूसरे दौर की बातचीत इसी महीने मस्कट में हुई थी. केंद्रीय वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उत्पादन क्षमता, विनिर्माण और उत्पादों को लेकर ओमान की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से काफी हद तक समानता है. भारत और यूएई के बीच पहले ही एफटीए लागू हो चुका है.

बर्थवाल ने कहा, 'ओमान के साथ व्यापार समझौते पर प्रगति बहुत अच्छी रही है और दोनों ही पक्ष इसे पूरा करने के इच्छुक हैं. ऐसे में हमें लगता है कि इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.' दोनों ही पक्षों के बीच समझौते के अधिकांश बिंदुओं पर बातचीत हो चुकी है. खाड़ी देशों में से ओमान भारत का तीसरा बड़ा निर्यातक गंतव्य है। दोनों देशों के बीच व्यापार पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 12.39 अरब डॉलर हो गया था.

खाड़ी सहयोग परिषद के साथ एफटीए पर बातचीत शुरू करने के बारे में पूछे जाने पर वाणिज्य सचिव ने कहा कि भारत ने इसके सदस्य देशों को अलग-अलग समझौते करने या संगठन के तौर पर भारत से एफटीए करने का विकल्प दिया हुआ है. यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते की प्रगति पर मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर तक छह दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है. वहीं आइसलैंड, लीस्टेंशटाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड के समूह ईएफटीए के साथ भी व्यापार समझौते पर वार्ता जारी है.

ये भी पढ़ें - ओमान पश्चिम एशिया में भारत का सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार: पूर्व राजदूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.