ETV Bharat / bharat

अयोध्या के संत संजय दास की पेशकश, कहा- अगर चाहें तो हनुमानगढ़ी में रह सकते हैं राहुल गांधी - अयोध्या हनुमानगढ़ी संत संजय दास

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी काे हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी संजय दास ने सरकारी बंगला खाली कराए जाने पर मंदिर परिसर में रहने का ऑफर दिया है.

राहुल गांधी को अयोध्या में रहने का ऑफर मिला है.
राहुल गांधी को अयोध्या में रहने का ऑफर मिला है.
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 1:52 PM IST

अयोध्या : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के बाद उन्हें सरकारी आवास को खाली करने का नोटिस भी थमा दिया गया है. इससे सियासी पारा चढ़ गया है. इस मामले को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेसी 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में अयोध्या के अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी और राष्ट्रीय संकटमोचन सेना के अध्यक्ष संजय दास ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में रहने का निमंत्रण दिया है.

अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में स्थित आश्रम में रहने वाले महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी संजय दास के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता इसे भुनाने की पूरी काेशिश कर रहे हैं. वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर राहुल गांधी को अयोध्या के संतों का समर्थन और आशीर्वाद मिलने की बात कह रहे हैं.

बता दें कि संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने राहुल गांधी को अयोध्या में अपने आश्रम में आकर रहने का निमंत्रण दिया है. इससे पूर्व अयोध्या के तमाम कांग्रेस नेताओं ने अपने घरों के सामने 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' लिखा हुआ स्टीकर लगाकर राहुल गांधी को अपने घर में रहने का न्यौता दिया था.

राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्हें आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था. इसके बाद संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दास ने कहा कि अगर राहुल गांधी हनुमानगढ़ी आकर रहना चाहें तो उनका स्वागत है. राहुल गांधी को भी अयोध्या आना चाहिए, हनुमानगढ़ी के दर्शन करने चाहिए. रही बात सांसदी की तो वह आती-जाती रहती है. ये कोर्ट का मामला है. कोर्ट ने जो फैसला दिया है. वह सबको मान्य होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : राम नगरी में बंदर की मौत के बाद की गई तेरहवीं, शांति भोज में पहुंचे सैकड़ों लोग

अयोध्या : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के बाद उन्हें सरकारी आवास को खाली करने का नोटिस भी थमा दिया गया है. इससे सियासी पारा चढ़ गया है. इस मामले को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेसी 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में अयोध्या के अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी और राष्ट्रीय संकटमोचन सेना के अध्यक्ष संजय दास ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में रहने का निमंत्रण दिया है.

अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में स्थित आश्रम में रहने वाले महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी संजय दास के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता इसे भुनाने की पूरी काेशिश कर रहे हैं. वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर राहुल गांधी को अयोध्या के संतों का समर्थन और आशीर्वाद मिलने की बात कह रहे हैं.

बता दें कि संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने राहुल गांधी को अयोध्या में अपने आश्रम में आकर रहने का निमंत्रण दिया है. इससे पूर्व अयोध्या के तमाम कांग्रेस नेताओं ने अपने घरों के सामने 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' लिखा हुआ स्टीकर लगाकर राहुल गांधी को अपने घर में रहने का न्यौता दिया था.

राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्हें आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था. इसके बाद संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दास ने कहा कि अगर राहुल गांधी हनुमानगढ़ी आकर रहना चाहें तो उनका स्वागत है. राहुल गांधी को भी अयोध्या आना चाहिए, हनुमानगढ़ी के दर्शन करने चाहिए. रही बात सांसदी की तो वह आती-जाती रहती है. ये कोर्ट का मामला है. कोर्ट ने जो फैसला दिया है. वह सबको मान्य होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : राम नगरी में बंदर की मौत के बाद की गई तेरहवीं, शांति भोज में पहुंचे सैकड़ों लोग

Last Updated : Apr 4, 2023, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.