ETV Bharat / bharat

जानें, क्यों रिक्शा चालक को बनाया करोड़ों की संपत्ति का मालिक - one crore to rickshaw puller

ओडिशा के कटक की एक महिला ने रिक्शा चालक को अपनी करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना दिया. महिला ने एक करोड़ रुपये के तीन मंजिला मकान और सोने के जेवरात रिक्शा चालक के परिवार के नाम कर दिया.

करोड़ों की संपत्ति का मालिक
करोड़ों की संपत्ति का मालिक
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 1:52 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक की रहने वाली मिनती पटनायक ने मानवीय संवेदनाओं की बेहतरीन मिसाल पेश की है. 63 साल की मिनती ने अपनी एक करोड़ की जायदाद एक रिक्शा चालक के परिवार के नाम कर दी. यह रिक्शा चालक 25 सालों से मिनती के परिवार की निस्वार्थ सेवा करता आया है, जिसका इनाम उसे कुछ इस तरह मिला.

जानकारी के मुताबिक, मिनाती पटनायक कटक जिले के सुताहटा इलाके की रहने वाली हैं. साल 2020 में अपने पति और उसके छह महीने बाद 2021 में अपनी बेटी को खोने के बाद मिनाती पूरी तरह से बेबस और लाचार हो गई थीं. इस दौरान उनके रिश्तेदार सहारा बनते, लेकिन मनमुटाव के कारण उन्होंने भी मिनती को अकेले ज‍िंदगी बिताने के लिए छोड़ दिया.

रिक्शा चालक को बनाया अपनी करोड़ों की संपत्ति का मालिक
रिक्शा चालक को बनाया अपनी करोड़ों की संपत्ति का मालिक

मिनती बतातीं है कि रिक्शा चालक बुधा सामल और उनकी पत्नी बुटी सामल ने उनके परिवार की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहे. सामल का परिवार मिनती के हर सुख-दुख में साथ खड़ा हुआ. जिसके बाद मिनती ने अपनी संपत्ति सामल परिवार को दान करने का फैसला किया. उन्होंने एक करोड़ के तीन मंजिला मकान और सोने के जेवरात सामल परिवार के नाम कर दिया है.

करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना रिक्शा चालक
करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना रिक्शा चालक

25 सालों से मिनती के परिवार के साथ खड़ा रहा र‍िक्शा चालक

बुधा सामल ने बताया कि उसका परिवार पिछले 25 सालों से मिनती के परिवार की सेवा करता आया है. मिनती जी के पति की मदद से लेकर उनकी बेटी को स्कूल ले जाने-लाने तक पूरा ख्याल बुद्धा रखता था. उन्होंने कहा कि मिनती जी के परिवार के साथ इंसानियत का रिश्ता था, कुछ पाने की लालसा से उन्होंने सेवा नहीं की. इस तरह अपनी एक करोड़ के जायदाद का मालिक बनाकर मिनती जी ने उनका सम्मान बढ़ा दिया है.

बुधा की पत्नी बुटी ने कहा कि मिनाती जी इस दुनिया में अकेली रह गई हैं. हम उनका पूरा ख्याल रखेगें. अपनी पूरी संपत्त‍ि मेरे नाम करना यह उनका बड़प्पन और महानता है.

भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक की रहने वाली मिनती पटनायक ने मानवीय संवेदनाओं की बेहतरीन मिसाल पेश की है. 63 साल की मिनती ने अपनी एक करोड़ की जायदाद एक रिक्शा चालक के परिवार के नाम कर दी. यह रिक्शा चालक 25 सालों से मिनती के परिवार की निस्वार्थ सेवा करता आया है, जिसका इनाम उसे कुछ इस तरह मिला.

जानकारी के मुताबिक, मिनाती पटनायक कटक जिले के सुताहटा इलाके की रहने वाली हैं. साल 2020 में अपने पति और उसके छह महीने बाद 2021 में अपनी बेटी को खोने के बाद मिनाती पूरी तरह से बेबस और लाचार हो गई थीं. इस दौरान उनके रिश्तेदार सहारा बनते, लेकिन मनमुटाव के कारण उन्होंने भी मिनती को अकेले ज‍िंदगी बिताने के लिए छोड़ दिया.

रिक्शा चालक को बनाया अपनी करोड़ों की संपत्ति का मालिक
रिक्शा चालक को बनाया अपनी करोड़ों की संपत्ति का मालिक

मिनती बतातीं है कि रिक्शा चालक बुधा सामल और उनकी पत्नी बुटी सामल ने उनके परिवार की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहे. सामल का परिवार मिनती के हर सुख-दुख में साथ खड़ा हुआ. जिसके बाद मिनती ने अपनी संपत्ति सामल परिवार को दान करने का फैसला किया. उन्होंने एक करोड़ के तीन मंजिला मकान और सोने के जेवरात सामल परिवार के नाम कर दिया है.

करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना रिक्शा चालक
करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना रिक्शा चालक

25 सालों से मिनती के परिवार के साथ खड़ा रहा र‍िक्शा चालक

बुधा सामल ने बताया कि उसका परिवार पिछले 25 सालों से मिनती के परिवार की सेवा करता आया है. मिनती जी के पति की मदद से लेकर उनकी बेटी को स्कूल ले जाने-लाने तक पूरा ख्याल बुद्धा रखता था. उन्होंने कहा कि मिनती जी के परिवार के साथ इंसानियत का रिश्ता था, कुछ पाने की लालसा से उन्होंने सेवा नहीं की. इस तरह अपनी एक करोड़ के जायदाद का मालिक बनाकर मिनती जी ने उनका सम्मान बढ़ा दिया है.

बुधा की पत्नी बुटी ने कहा कि मिनाती जी इस दुनिया में अकेली रह गई हैं. हम उनका पूरा ख्याल रखेगें. अपनी पूरी संपत्त‍ि मेरे नाम करना यह उनका बड़प्पन और महानता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.