ETV Bharat / bharat

Watch: ओडिशा में शादी के लिए दबाव बनाने पर महिला के 31 टुकड़े किए, दंपति गिरफ्तार - शव को 31 टुकड़ों में काटा

ओडिशा में शादीशुदा व्यक्ति पर विवाह का दबाव बना रही महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला के प्रेमी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने उसकी हत्या कर शव के 31 टुकड़े किए और जमीन में दबा दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Woman chopped into 31 pieces, Nabarangapur murder, Couple arrested in murder.

Woman chopped into 31 pieces In Nabarangapur
दंपति गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 6:48 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 6:59 PM IST

देखिए वीडियो

नबरंगपुर: नबरंगपुर जिले में मुरुमाडीही के पास जंगल में एक महिला की हत्या करने और उसके शव को 31 टुकड़ों में काटने के बाद दफनाने में कथित संलिप्तता के आरोप में रविवार को एक दंपति को गिरफ्तार किया गया. शनिवार नबरंगपुर जिले के एक जंगल के अंदर 21 वर्षीय महिला तिलाबाई के शरीर के अंग बरामद किए गए थे.

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि आदिवासी महिला के शरीर के करीब 31 टुकड़े जमीन के नीचे दबे हुए थे. रायगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रेमी चंद्रा राऊत और उसकी पत्नी शिया राऊत को गिरफ्तार कर लिया है. पापदाहांडी के एसडीपीओ आदित्य सेन ने बताया कि प्रेम संबंध के कारण महिला की हत्या की गई है.

जानकारी के मुताबिक तिलाबाई का चंद्रा राऊत से रिश्ता दो साल पुराना है. तिलाबाई उस पर बार-बार शादी के लिए दबाव डालती थी. बुधवार की रात तिलाबाई घर में किसी को बताए बिना अपने प्रेमी चंद्रा राऊत के घर पहुंच गई. फिर से शादी के लिए दबाव डाला, इस पर दोनों में तीखी बहस हुई.

तभी आरोपी प्रेमी चंद्रा राऊत ने अपनी पत्नी की मदद से तिलाबाई की हत्या कर दी. फिर शव को घर से करीब तीन सौ मीटर दूर जंगल में ले गए. शव के 31 टुकड़े करने के बाद उन्होंने उसे दफना दिया. शव को काटने में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद किया गया है. जमानत नहीं मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विचाराधीन कैदी के रूप में जेल भेज दिया है.

पापदाहांडी के एसडीपीओ आदित्य सेन ने कहा, हमने मामले के सिलसिले में दंपति को गिरफ्तार किया है. घटना की आगे की जांच फिलहाल जारी है. जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

ओडिशा: पत्नी और बेटी को कोबरा से डसवाने वाला शख्स गिरफ्तार, 1 महीने बाद जुर्म कबूला

बिल्हौर में घात लगाकर बैठे प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू व कुल्हाड़ी से की हत्या, खुद जहर खाकर दे दी जान

देखिए वीडियो

नबरंगपुर: नबरंगपुर जिले में मुरुमाडीही के पास जंगल में एक महिला की हत्या करने और उसके शव को 31 टुकड़ों में काटने के बाद दफनाने में कथित संलिप्तता के आरोप में रविवार को एक दंपति को गिरफ्तार किया गया. शनिवार नबरंगपुर जिले के एक जंगल के अंदर 21 वर्षीय महिला तिलाबाई के शरीर के अंग बरामद किए गए थे.

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि आदिवासी महिला के शरीर के करीब 31 टुकड़े जमीन के नीचे दबे हुए थे. रायगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रेमी चंद्रा राऊत और उसकी पत्नी शिया राऊत को गिरफ्तार कर लिया है. पापदाहांडी के एसडीपीओ आदित्य सेन ने बताया कि प्रेम संबंध के कारण महिला की हत्या की गई है.

जानकारी के मुताबिक तिलाबाई का चंद्रा राऊत से रिश्ता दो साल पुराना है. तिलाबाई उस पर बार-बार शादी के लिए दबाव डालती थी. बुधवार की रात तिलाबाई घर में किसी को बताए बिना अपने प्रेमी चंद्रा राऊत के घर पहुंच गई. फिर से शादी के लिए दबाव डाला, इस पर दोनों में तीखी बहस हुई.

तभी आरोपी प्रेमी चंद्रा राऊत ने अपनी पत्नी की मदद से तिलाबाई की हत्या कर दी. फिर शव को घर से करीब तीन सौ मीटर दूर जंगल में ले गए. शव के 31 टुकड़े करने के बाद उन्होंने उसे दफना दिया. शव को काटने में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद किया गया है. जमानत नहीं मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विचाराधीन कैदी के रूप में जेल भेज दिया है.

पापदाहांडी के एसडीपीओ आदित्य सेन ने कहा, हमने मामले के सिलसिले में दंपति को गिरफ्तार किया है. घटना की आगे की जांच फिलहाल जारी है. जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

ओडिशा: पत्नी और बेटी को कोबरा से डसवाने वाला शख्स गिरफ्तार, 1 महीने बाद जुर्म कबूला

बिल्हौर में घात लगाकर बैठे प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू व कुल्हाड़ी से की हत्या, खुद जहर खाकर दे दी जान

Last Updated : Nov 26, 2023, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.