भुवनेश्वर : पश्चिमी ओडिशा के कुछ जिलों में 10 जनवरी को वर्षा (Western odisha rain alert) शुरू हो सकती है. मौसम विज्ञान ने रविवार को चेतावनी दी कि 11 जनवरी से अगले तीन दिनों तक ओडिशा में भारी वर्षा, तूफान एवं ओलावृष्टि (IMD odisha thunderstorms hail) होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने किसानों को अपनी फसल को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की सुझाव दिया है.
मौसम विज्ञानियों ने कहा कि पूर्वी भारत की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ एवं बंगाल की खाड़ी से भारी नमी (Bay of Bengal strong moisture incursion) के चलते इस दौरान कृषि पर कुछ असर पड़ने की आशंका है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बुलेटिन में कहा, '11-14 जनवरी के दौरान ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.'
उसने गरज के साथ बौछारें पड़ने की 'येलो चेतावनी' जारी की है और कहा कि मंगलवार को सात जिलों-बारगढ़, बोलांगीर, सोनेपुर, संबलपुर, झारसुगुडा, सुंदरगढ़ एवं देवगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है. कालाहांडी, कंधमाल, बौद्ध, अंगुल, ढेंकानाल, कटक और नयागढ़ जिलों में बुधवार को गरज के साथ बौछार या भारी वर्षा हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
- Bihar Weather Update: बिहार में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट
- चेन्नई में भारी बारिश: जलजमाव के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम, 3 की मौत
मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को कट गयी फसलों को सोमवार तक सुरक्षित स्थानों पर ले जाने एवं कुछ दिनों के लिए रबी दालों एवं तेलों की बीज की बुवाई स्थगित (odisha postpone sowing Rabi pulses and oilseeds) कर देने की सलाह दी है. विभाग के अनुसार गोभी, टमाटर, हरी मटर, गाजर और मूल की भी कटाई की जा सकती है और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा सकता है.
(पीटीआई-भाषा)