दरभंगा: शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसा में जिनके ऊपर भगवान की कृपा रही, वे सकुशल अपने घर लौट पाये लेकिन कुछ ऐसे भी लोग रहे, जिनकी हंसती खेलती जिंदगी चंद मिनटों में उजड़ गई. उसी घटना की शिकार हुई दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के मनियारी गांव की रूपा कुमारी.
रेल हादसे में उजड़ा नवविवाहिता के मांग का सिंदूर: रूपा की शादी को अभी एक महीना भी ठीक से पूरा नहीं है. रूपा के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी है, उससे पहले ही दर्दनाक रेल हादसे ने उसकी मांग का सिंदूर छीन लिया. वहीं मौत की खबर से अखिलेश कुमार यादव के घर पर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों के उसके शव के आने का इंतजार है.
"7 मई 2023 को शादी हुई थी. मेरे पति जूस बेचते थे. शुरू से ही इसी काम से जुड़े थे. 1 जून को गए थे."- रूपा देवी, मृतक अखिलेश की पत्नी
रोजी रोटी के लिए चेन्नई जा रहा था पति: दरअसल, बहादुरपुर प्रखंड के मनियारी गांव निवासी नरेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार यादव की 7 मई 2023 को रूपा के साथ हुई और शादी के कुछ दिन बाद रूपा के पति अखिलेश ने अपनी पत्नी व परिवार के सदस्यों से कहा कि अब वे अपनी रोजी रोटी के लिए चेन्नई जाएगा.
दो लोगों की मौत की मिली खबर: परिवार की रजामंदी के बाद अखिलेश और गांव के ही बौवे साहेब सहनी 1 जुलाई को चेन्नई के लिए घर से निकले, लेकिन रास्ते में ही दोनों हादसे का शिकार हो गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. इन दोनों की पहचान जेब में उपलब्ध आधार कार्ड से की गई और परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी.
शव लाने के लिए परिजन रवाना: वही मृतक अखिलेश यादव की पत्नी रूपा देवी ने अपने नसीब को कोसते हुए कहा कि उनकी शादी 7 मई 2023 को हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद मेरे पति बोले कि अब वह कमाने के लिए बाहर जाएंगे. वे शादी से पहले चेन्नई में जूस बेचने का काम करते थे और वे चेन्नई के लिए 1 जून को गांव के बौवे साहेब सहनी के साथ निकले थे. वहीं मौत की सूचना के बाद दोनों मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर शव को लाने की तैयारी में हैं.
ओडिशा प्रशासन पर लापरवाही का आरोप: वहीं मनियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जनक पासवान ने कहा कि ओडिशा रेल हादसे में गांव के दो युवक की मौत हुई है. हमारे पंचायत के अखिलेश कुमार यादव और बौवे साहेब सहनी हादसे का शिकार हुए हैं. इस घटना की जानकारी हम लोगों को फोन के माध्यम से प्राप्त हुई है.
"वहां का प्रशासन लापरवाही कर रहा है. शव को लाने के लिए जो परिजन वहां पहुंचे हैं, उन्हें शव को सौपा नहीं जा रहा है. हम लोग सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द दोनों शव को सौंप दें ताकि उनका अंतिम संस्कार रीती रिवाज के साथ किया जा सके."-जनक पासवान, मुखिया प्रतिनिधि
रेल हादसे में बिहार के कई लोग बने शिकार: बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अबतक 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 13 लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं, जिसमे बिरौल अनुमंडल के नारायणपुर गांव के 9 लोग और बेनीपुर अनुमंडल के उफरदाहा गांव के चार युवक शामिल हैं.
वहीं इस रेल हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसमे बहादुरपुर प्रखंड के मनियारी गांव के अखिलेश यादव कुमार , बौवे साहेब सहनी एवं दरभंगा शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अललपट्टी मुहल्ला के विनोद यादव की मौत की खबर है. वहीं मौत की खबर के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.