भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर में रेलवे विभाग के एक सफाई कर्मचारी ने गुरुवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर कोणार्क एक्सप्रेस की जनरल बोगी में कुछ विस्फोटक सामग्री मिली थी, जिसकी सूचना उसने फौरन ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) दी गई. जीआरपी की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार विस्फोटकों को यहां एक विशेष कमरे में रखा गया था और किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए और सुरक्षा कारणों से भी एहतियाती कदम उठाए जा चुके हैं. भुवनेश्वर स्टेशन के एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि एक कर्मचारी को कोणार्क एक्सप्रेस में सुबह-सुबह सफाई कार्य करते समय विस्फोटक साम्रगी मिली.
बम निरोधक दस्ता शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचेगा और जब्त विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय करेगा. अधिकारी का कहना है कि बम निरोधक दस्ता इस संबंध में आगे की जांच करेगा. सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच के दौरान, यह जानकारी सामने आई है कि जब्त विस्फोटक सामग्री अत्यधिक ज्वलनशील और विस्फोटक प्रकृति की है. इसके लिए खोजी कुत्तों को भी लगाया गया है.
पढ़ें: Odisha News: फिल्म 'शोले' की तरह प्रेमिका को शादी के लिए मानने पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
रेलवे अधिकारी ने कहा कि ट्रेन कल रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मुंबई से भुवनेश्वर पहुंची और गुरुवार को तड़के विस्फोटक देखा गया. जब्त किए गए विस्फोटकों में आठ रेड पैराशूट सिग्नल रॉकेट, 15 रॉकेट पैराशूट फ्लेयर्स और एक पाथ फाइंडर सॉर्टर शामिल हैं. इस संबंध में भुवनेश्वर स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है.