संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर में खाने के लिए मटन न परोसे जाने के चलते एक बारात वापस लौट गई. जानकारी के अनुसार राज्य के सुंदरगढ़ से संबलपुर पहुंची बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा, क्योंकि बारातियों ने खाने में मटन की मांग की, लेकिन उनकी इस मांग से नाराज होकर दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया और बारात को वापस कर दिया. संबलपुर जिले के धामा इलाके में स्थित एक युवती के घर से यह विचित्र घटना सामने आई है.
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, दूल्हा, जो एक राष्ट्रीयकृत बैंक में बैंकर है, वह और उसके परिजनों ने रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ बारात निकाली और संबलपुर के ऐंथपाली में दुल्हन के घर लेकर पहुंचे. शादी का कार्यक्रम चल ही रहा था कि दावत के दौरान बारातियों के लिए मटन कम पड़ गया और आखिरी सात से आठ बारातियों को मटन नहीं परोसा जा सका.
रात काफी हो चुकी थी और दुल्हन के घरवालों ने उस वक्त मटन का इंतजाम ने हो पाने की बात कही. लेकिन, बाराती लगातार मटन परोसे जाने की मांग करते रहे, ऐसे में जल्द ही यह मांग एक बड़े मुद्दे में बदल गई. ऐसे में बारातियों के व्यवहार से परेशान दुल्हन ने शादी नहीं करने का फैसला किया.
इस घटना के बारे में बताते हुए दुल्हन ने कहा कि सब कुछ यथावत था. यहां तक कि मटन भी परोसा गया, लेकिन आखिरी छह या सात लोगों के खाने से पहले ही मटन खत्म हो गया. फिर उन्होंने मेरे पिता पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए बहस शुरू कर दी.
दुल्हन ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें चुप रहने का आग्रह किया और इसके बदले चिकन और मछली देकर उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे मटन की अपनी मांग पर अड़े रहे और हमारे साथ दुर्व्यवहार करने लगे. जिसके बाद मैंने शादी न करने का फैसला किया.