क्योंझर: ओडिशा के क्योंझर जिले में जहरीले सांप के काटने से दो बच्चियों समेत तीन छात्रों की मौत की घटना सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना क्योंझर जिले के चंपुआ ब्लॉक निश्चिंतपुर गांव में हुई. बताया जा रहा है कि यह घटना बीते शनिवार रात की है. यहां एक कोचिंग सेंटर में कहीं से एक जहरीला सांप घुस आया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कोचिंग सेंटर में एक छात्रावास है. छात्रावास में चार छात्र, जो सभी नाबालिग थे, फर्श पर सो रहे थे. इसी दौरान वहां एक जहरीला सांप आ गया और इन सभी बच्चों को काट लिया. घटना के बाद सभी चार छात्रों को क्योंझर के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस और प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
एक अन्य छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चों की पहचान राजा नायक (12), शेहश्री नायक (10) और एलिना नायक (7) के तौर पर हुई है. जबकि आकाश नायक (12) नामक एक अन्य छात्र का इलाज चल रहा है, जिसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.