पारादीप : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पारादीप-हल्दिया क्रूड ऑयल पाइपलाइन गुरुवार को फट गई. इस पाइपलाइन के फटने से कच्चा तेल का रिसाव पास के खेतों की ओर होने लगा. ये हादसा पारादीप में IOCL टाउनशिप के पास हुआ है. इधर, खबर पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर रिसाव को रोकने के लिए तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दिया. काफी देर की मशक्कत के बाद पाइपलाइन से कच्चे तेल के रिसाव को रोक दिया गया है.
रिपोर्टों के अनुसार, गुरुवार को IOCL की पारादीप-हल्दिया पाइपलाइन का एक हिस्सा फट गया था, जिससे कच्चे तेल का जोरदार रिसाव होने लगा. दोपहर तक सैंकड़ों लीटर कच्चा तेल बर्बाद हो चुके थे. अग्निशमन कर्मियों और IOCL के तकनीशियनों को पाइप की मरम्मत और स्थिति सामान्य करने में लग गए. शाम तक पाइपलाइन के फटे हुए हिस्से की मरम्मत कर दी गई और कच्चे तेल के रिसाव को रोक दिया गया.