भुवनेश्वर: ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के 16 जिला मुख्यालयों में कोविड-19 परीक्षण के लिए सभी सुविधाओं सहित आरटीपीसीआर प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. सीएम ने कहा कि इसके लिए 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह भी कहा कि इन सभी 16 जिला मुख्यालयों में एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और तीन लैब तकनीशियनों की नियुक्ति की भी अनुमति प्रदान कर दी गई है.