भुवनेश्वर : त्योहारी सीजन से पहले ओडिशा सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की (Odisha Government hikes DA). नवीनतम अधिसूचना के अनुसार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इसका लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी. इसके साथ ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है.
सीएमओ ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि बढ़ी हुई राशि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सितंबर माह के वेतन में प्रदान की जाएगी. जनवरी से अगस्त तक के महीनों के डीए का बकाया अधिकारियों द्वारा अलग से वितरित किया जाएगा. डीए वृद्धि से ओडिशा सरकार के लगभग 4 लाख कर्मचारी और 3.5 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे.
पढ़ें- त्रिपुरा सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को दी बड़ी खुशखबरी, DA में 5 फीसदी की बढ़ोतरी