भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए उन्हें 10 में से 8 अंक दिए हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि मोदी सरकार लगातार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम कर रही है. मोदी सरकार के कार्यों की हर कोई सराहना कर रहा है. ओडिशा साहित्य महोत्सव में भाग लेते हुए सीएम पटनायक ने ये बातें कहीं. साथ ही नवीन पटनायक यहां मोदी सरकार की योजनाओं और उनकी नीतियों की भी तारीफ करते दिखे. सीएम नवीन पटनायक के मोदी सरकार को दिए हुए रेटिंग पर सियासत गर्म हो गई है.
कांग्रेस ने पटनायक और उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस के विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति ने कहा, "मैं राज्य और केंद्र सरकार दोनों को 'बड़ा शून्य' दूंगा. दोनों सरकारों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है."
वहीं, दूसरी तरफ ओडिशा में विपक्ष के नेता भाजपा के जयनारायण मिश्र ने कहा, "मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को मोदी सरकार के पूरे काम के लिए 10 में से 10 अंक देने चाहिए. हालांकि, मैं पटनायक को उनकी पूरी नाकामी के लिए शून्य अंक देना चाहूंगा. प्रधानमंत्री का कामकाज भ्रष्टाचार से मुक्त है, लेकिन पटनायक सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी है."
दोनों दलों के हमले पर बीजद विधायक शशिभूषण बेहरा ने कहा कि पटनायक सरकार को भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से रेटिंग की जरूरत ही नहीं है. लोगों ने सीएम नवीन पटनायक को पहले ही पांच बार मुख्यमंत्री बनाकर उन्हें 10 में से 10 अंक दे दिए हैं.