भुवनेश्वर : देश में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव कदम उठा रही हैं.
इस बीच बीजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमर पटनायक ने देश के 20 शीर्ष धनी व्यक्तियों से अपील की है कि वे कम से कम 25 फीसदी भारतीयों के टीकाकरण का खर्च उठाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से लाखों भारतीय बेरोजगार हो गए हैं. वहीं इस दौरान देश के अरबपतियों की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.
बीजेडी सांसद पटनायक ने कहा कि ऐसा करने में उद्योगपतियों को सिर्फ एक साल का मुनाफा ही खर्च करना पडे़गा.
देश में कोरोना टीकाकरण
गौरतलब है कि भारत केवल 99 दिनों में कोविड रोधी टीके की 14 करोड़ खुराक दे चुका है और यह गति दुनिया में सबसे तेज है.
देश में शनिवार को रात आठ बजे तक टीके की 24 लाख से अधिक खुराक दी गईं. देश में कोविड रोधी टीके की अब तक कुल 14,08,02,794 खुराक दी गई हैं.