कोरापुट (ओडिशा) : ओडिशा के कोरापुट जिले में बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में गिरने के बाद चार बच्चों की गुरुवार को मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरापुट प्रखंड के माझीगुडा गांव (Majhiguda village) में हुई इस घटना में तीन लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई. मृतकों की उम्र पांच से सात साल के बीच है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत एक सड़क के निर्माण कार्य में शामिल एक कंपनी ने करीब छह फुट गहरा गड्ढा खोदा था. ग्रामीणों ने दोपहर करीब ढाई बजे शवों को गड्ढे में देखा. इस संबंध में कोरापुट सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोरापुट अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज पुजारी ने कहा, 'शवों को बरामद कर लिया गया है, जांच जारी है.'