ETV Bharat / bharat

ओडिशा: निर्माण स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में गिरने से चार बच्चों की डूब कर मौत - Koraput 4 minor boys drown

ओडिशा में एक दुखद हादसे में चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई (odisha 4 kids drown) . हादसे का शिकार हुए सभी बच्चों की उम्र पांच से सात साल के बीच है. ये सभी खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिर गए.

4 minor boys drown in water filled pit in Koraput
गड्ढे में गिरने से चार बच्चों की डूब कर मौत
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:51 PM IST

कोरापुट (ओडिशा) : ओडिशा के कोरापुट जिले में बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में गिरने के बाद चार बच्चों की गुरुवार को मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरापुट प्रखंड के माझीगुडा गांव (Majhiguda village) में हुई इस घटना में तीन लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई. मृतकों की उम्र पांच से सात साल के बीच है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत एक सड़क के निर्माण कार्य में शामिल एक कंपनी ने करीब छह फुट गहरा गड्ढा खोदा था. ग्रामीणों ने दोपहर करीब ढाई बजे शवों को गड्ढे में देखा. इस संबंध में कोरापुट सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोरापुट अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज पुजारी ने कहा, 'शवों को बरामद कर लिया गया है, जांच जारी है.'

कोरापुट (ओडिशा) : ओडिशा के कोरापुट जिले में बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में गिरने के बाद चार बच्चों की गुरुवार को मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरापुट प्रखंड के माझीगुडा गांव (Majhiguda village) में हुई इस घटना में तीन लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई. मृतकों की उम्र पांच से सात साल के बीच है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत एक सड़क के निर्माण कार्य में शामिल एक कंपनी ने करीब छह फुट गहरा गड्ढा खोदा था. ग्रामीणों ने दोपहर करीब ढाई बजे शवों को गड्ढे में देखा. इस संबंध में कोरापुट सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोरापुट अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज पुजारी ने कहा, 'शवों को बरामद कर लिया गया है, जांच जारी है.'

पढ़ें- तेलंगाना के तीन पर्यटक अब्बे फॉल्स में डूबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.