ETV Bharat / bharat

UP : चंपत राय पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, भाई ने दर्ज कराया केस - UP

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के खिलाफ फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बिजनौर के नगीना थाने में तीन के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

भाई ने दर्ज कराया केस
भाई ने दर्ज कराया केस
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:41 PM IST

बिजनौर: श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का पुश्तैनी घर बिजनौर के नगीना के सरायमीर में है. 1980 में चंपत राय ने बिजनौर छोड़ दिया था. चंपत राय के 6 भाई हैं. जिनमें से एक कि मृत्यु हो गई है. वहीं, हाल ही में नगीना क्षेत्र में विनीत नारायण नाम के शख्स ने अपनी फेसबुक आईडी के जरिए चंपत राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद चंपत राय के भाई संजय बंसल ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए थाने में तीन के खिलाफ तहरीर दी है. जिनके नाम विनीत नारायण, अल्का लाहौटी, रजनीश हैं. तीनों के खिलाफ बिजनौर के नगीना थाने में संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया गया है.

चंपत राय पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, भाई ने दर्ज कराया केस

इधर चंपत राय के भाई सुनील कुमार बंसल की माने तो उनके भाई चंपत राय व परिवार के लोगों को बेवजह बदनाम करने की साजिश की जा रही है. जबकि हमारा व भाई का गोशाला व महाविद्यालय से कोई लेना देना नहीं है. राजनीति व चुनाव नजदीक होने की वजह से बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

वहीं, विदेश छोड़कर नगीना इलाके में कृष्ण गोशाला में रहकर गाय की सेवा कर रही अलका लाहौटी नाम की महिला केस दर्ज होने के बाद लाहौटी में नजर नहीं आ रही है. वहीं जब पुलिस प्रशासन से जब इस मुद्दे पर बात हुई तो एसपी ने बताया कि फिलहाल तीन के खिलाफ नगीना में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.

पढ़ें - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जमीन खरीद का ब्योरा किया सार्वजनिक

बिजनौर: श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का पुश्तैनी घर बिजनौर के नगीना के सरायमीर में है. 1980 में चंपत राय ने बिजनौर छोड़ दिया था. चंपत राय के 6 भाई हैं. जिनमें से एक कि मृत्यु हो गई है. वहीं, हाल ही में नगीना क्षेत्र में विनीत नारायण नाम के शख्स ने अपनी फेसबुक आईडी के जरिए चंपत राय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद चंपत राय के भाई संजय बंसल ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए थाने में तीन के खिलाफ तहरीर दी है. जिनके नाम विनीत नारायण, अल्का लाहौटी, रजनीश हैं. तीनों के खिलाफ बिजनौर के नगीना थाने में संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया गया है.

चंपत राय पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, भाई ने दर्ज कराया केस

इधर चंपत राय के भाई सुनील कुमार बंसल की माने तो उनके भाई चंपत राय व परिवार के लोगों को बेवजह बदनाम करने की साजिश की जा रही है. जबकि हमारा व भाई का गोशाला व महाविद्यालय से कोई लेना देना नहीं है. राजनीति व चुनाव नजदीक होने की वजह से बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

वहीं, विदेश छोड़कर नगीना इलाके में कृष्ण गोशाला में रहकर गाय की सेवा कर रही अलका लाहौटी नाम की महिला केस दर्ज होने के बाद लाहौटी में नजर नहीं आ रही है. वहीं जब पुलिस प्रशासन से जब इस मुद्दे पर बात हुई तो एसपी ने बताया कि फिलहाल तीन के खिलाफ नगीना में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.

पढ़ें - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जमीन खरीद का ब्योरा किया सार्वजनिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.