मंगलुरु (कर्नाटक): दक्षिण कन्नड़ जिले के एक मंदिर की पवित्रता नष्ट करने की कोशिश की गई. यहां के एम्माकेरी स्थित श्री बब्बू स्वामी देवस्थाना मंदिर के दान बक्से में आपत्तिजनक लेख व कॉन्डम निकले हैं. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय इलाके में हड़कंप मच गया है. इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं में रोष है.
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो लोगों अब्दुल रहीम और अब्दुल तौफीक को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में कोरागज्जा देव के दान बक्से में भी आपत्तिजनक सामान डालने के करीब चार मामले दर्ज हुए हैं. ये मामले पंडेश्वर, कादरी और उल्लाल थाने में दर्ज कराए गए हैं.
पढ़ेंः कर्नाटक : धारवाड़ रेलवे स्टेशन की दीवारों पर उकेरी गईं कलाकृतियां
बताया जाता है कि इस तरह के मामले में संलिप्त नवाज नामक व्यक्ति की बीमारी से मौत हो गई थी. इसके बाद दो आरोपियों ने खुद ही देवस्थाना पहुंचकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया था.