ETV Bharat / bharat

OBC List : ओवैसी का केंद्र से तीखा सवाल, मुसलमान आरक्षण से वंचित क्यों ?

लोक सभा में ओबीसी सूची से जुड़े विधेयक पर चर्चा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सिर्फ मराठा आरक्षण की बात क्यों होती है मुसलमानों के आरक्ष्ण की बात क्यों नहीं होती.

ओवैसी
ओवैसी
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली : लोक सभा में ओबीसी सूची (OBC List Bill) से जुड़े विधेयक पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ये सरकार ओबीसी के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ये बिल लाकर शाहबानो की परंपरा को बरकरार रखा है.

उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए सरकार ने साबित कर दिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रद्द करने के लिए एक कानून ला सकती है. इसलिए अब आपको शाह बानो मामले पर बात नहीं करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिल लाने शाह बानो के मुद्दे पर जो हुआ, उसकी परंपरा को आपने कायम रखा है.

लोक सभा में ओबीसी सूची (OBC List Bill) से जुड़े विधेयक पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान

उन्होंने सरकार पर केवल कुछ ओबीसी को समर्थन देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, तेलंगाना पिछड़े मुसलमानों के लिए आरक्षण प्रदान करता है, लेकिन केंद्र इसे मान्यता नहीं देता है. उन्होंने कहा कि सरकार की नजर ओबीसी वोट पर है न कि वास्तविक लोगों पर.

ओवैसी ने कहा, मोदी सरकार क्यों डर रही है, 50 फीसदी की लिमिट क्रॉस कर दीजिए, जब प्यार किया तो डरना क्या. आपकी मोहब्बत ओबीसी से नहीं, वोट से है.

पढ़ें :- OBC List Bill : लोक सभा में अखिलेश आक्रामक, कहा- पिछड़ी जातियों के सहारे ही बनी है सरकार

ओवैसी ने सवाल किया कि 89 सचिवों में से कितने ओबीसी हैं? उन्होंने कहा, कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना केवल मराठा आरक्षण की बात करते हैं जबकि मुसलमान भी वंचित रहे हैं. कोई इस पर बात नहीं करता. हमें सिर्फ इफ्तार की दावत और खजूर मिलेगा, आरक्षण नहीं मिलेगा.

ओवैसी ने ये भी कहा कि जब एससी कास्ट में हिंदू, बुद्ध आ सकते हैं तो फिर मुसलमानों को इसमें क्यों नहीं शामिल कर सकते.

नई दिल्ली : लोक सभा में ओबीसी सूची (OBC List Bill) से जुड़े विधेयक पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ये सरकार ओबीसी के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ये बिल लाकर शाहबानो की परंपरा को बरकरार रखा है.

उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए सरकार ने साबित कर दिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रद्द करने के लिए एक कानून ला सकती है. इसलिए अब आपको शाह बानो मामले पर बात नहीं करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिल लाने शाह बानो के मुद्दे पर जो हुआ, उसकी परंपरा को आपने कायम रखा है.

लोक सभा में ओबीसी सूची (OBC List Bill) से जुड़े विधेयक पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान

उन्होंने सरकार पर केवल कुछ ओबीसी को समर्थन देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, तेलंगाना पिछड़े मुसलमानों के लिए आरक्षण प्रदान करता है, लेकिन केंद्र इसे मान्यता नहीं देता है. उन्होंने कहा कि सरकार की नजर ओबीसी वोट पर है न कि वास्तविक लोगों पर.

ओवैसी ने कहा, मोदी सरकार क्यों डर रही है, 50 फीसदी की लिमिट क्रॉस कर दीजिए, जब प्यार किया तो डरना क्या. आपकी मोहब्बत ओबीसी से नहीं, वोट से है.

पढ़ें :- OBC List Bill : लोक सभा में अखिलेश आक्रामक, कहा- पिछड़ी जातियों के सहारे ही बनी है सरकार

ओवैसी ने सवाल किया कि 89 सचिवों में से कितने ओबीसी हैं? उन्होंने कहा, कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना केवल मराठा आरक्षण की बात करते हैं जबकि मुसलमान भी वंचित रहे हैं. कोई इस पर बात नहीं करता. हमें सिर्फ इफ्तार की दावत और खजूर मिलेगा, आरक्षण नहीं मिलेगा.

ओवैसी ने ये भी कहा कि जब एससी कास्ट में हिंदू, बुद्ध आ सकते हैं तो फिर मुसलमानों को इसमें क्यों नहीं शामिल कर सकते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.