कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बोलने से ममता ने इनकार कर दिया, क्योंकि समारोह में 'जय श्री राम' के नारे लगे थे. इस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद नुसरत ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राम का नाम गले लगाकर बोलें न कि गला दबाकर. मैं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह की विरासत को मनाने के लिए सरकारी कार्यों में राजनीतिक और धार्मिक नारों की जोरदार निंदा करती हूं. दरअसल, महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी की 125वीं जयंती मनाने के लिए विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में बनर्जी ने अपना भाषण शुरू नहीं किया था. उसी समय भीड़ में शामिल कुछ लोगों द्वारा नारा लगाया गया.
बनर्जी ने कहा कि कि ऐसा 'अपमान' अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम है. कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. एक गरिमा होनी चाहिए. किसी को लोगों को आमंत्रित करके अपमानित करना शोभा नहीं देता. मैं नहीं बोलूंगी. जय बंगला, जय हिंद.
यह भी पढ़ें-पीएम के कार्यक्रम में ममता का बोलने से इनकार करना इमोशनल कार्ड : राजनीतिक विश्लेषक
अनिल विज ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके लिए 'जय श्री राम' का नारा 'सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान' है और यही कारण है कि कोलकाता के समारोह में उन्होंने अपना भाषण रोक दिया.