नूंह: विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदू संगठनों द्वारा हरियाणा के नूंह शहर में दोबारा जलाभिषेक शोभायात्रा निकालने के लिए दिए गए अल्टीमेटम को ध्यान में रखते हुए नूंह शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. हरियाणा पुलिस के 675 अधिकारी Qj कर्मचारी मोर्चा संभाल रहे हैं. इसके अलावा तीन एचएपी की बटालियन भी लगाई गई है. इसके अलावा अर्ध सैनिक बलों के हजारों जवान नूंह शहर में हर हरकत पर नजर रख रहे हैं.
नूंह में सब इंस्पेक्टर हाकमुद्दीन की हार्टअटैक से मौत: नूंह जिले के बड़कली चौक पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकीमुद्दीनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई है. हकीमुद्दीन ब्रज मंडल यात्रा को लेकर बरती जा रही एहतियात में बड़कली चौक पर आरएएफ की टीम के साथ तैनात थे. हकीमुद्दीन थाना नगीना में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात थे.
'स्थानीय लोग कर रहे जलाभिषेक': एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि, यात्रा की परमिशन नहीं है. यह हम पहले से स्पष्ट कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि, हर सोमवार को जलाभिषेक मंदिरों में किया जाता है. स्थानीय लोग जलाभिषेक कर रहे हैं. पिछले सोमवार को भी किया था. भंडारा जलाभिषेक हर सोमवार को तीनों मंदिरों में चल रहा है. आज सुबह 4:30 बजे से जलाभिषेक का कार्यक्रम चल रहा है. स्थानीय लोगों की भावनाओं को नेताओं से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. जिले की तमाम पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स को जो बाहर से आई हुई है. उनका डिप्लॉयमेंट किया हुआ है. जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. चेकिंग चल रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे, जैसा 31 जुलाई को हुआ था उसकी पुनरावृत्ति ना हो.
'जलाभिषेक कार्यक्रम को लेकर पुलिस चाकचौबंद': एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि, जलाभिषेक यात्रा में स्थानीय लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सोमवार को भी करीब 500 लोगों ने जलाभिषेक किया था. सुबह से ही जलाभिषेक किया जा रहा है. आज सुबह भी 200-250 लोग जलाभिषेक करके जा चुके थे. ममता सिंह ने कहा कि मेरे संज्ञान में जलाभिषेक के लिए विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार और उनके साथ कुछ साधु संत आए हैं. उनको पुलिस के द्वारा ले जाया गया है.
नूंह में सड़कों पर पसरा सन्नाटा: शहर में प्रवेश से पहले भी बैरिकेडिंग की गई है. हर बैरिकेडिंग पर कैमरे से हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा हरियाणा पुलिस के जवान हर वाहन को रोककर उसकी चेकिंग करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा है. सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई पड़ रहा है. किसी ने जबरन अपनी वाहन को नूंह शहर में घुसाने की कोशिश की तो बर्फ वाला नुकीला सुआं टायर पेंचर करने के लिए हर नाके पर रखा हुआ है.
नूंह पुलिस लाइन पहुंचे ये लोग: नूंह में शोभायात्रा के लिए संभावित लोगों की सूची जारी कर दी गई है. जिन लोगों का नाम सूची में शामिल है, उन्हें जलाभिषेक यात्रा की अनुमति मिली है. लिस्ट में सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू उजीना, अरुण जैलदार 52 पाल चौधरी, मुनेश फौजी उजीना, चंदन सिंह उजीना, सुरेंद्र सिंह आर्य पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवं गौसेवा सेवा आयोग हरियाणा, योगेश शर्मा हिलालपुर, रमेश मानूबास, श्याम सुंदर पिनगवां आरएसएस, जसवंत गोयल पिनगवां भाजपा, सुनील तावडू, अरुण सिंह उजीना सोहना विधायक संजय सिंह के छोटे भाई, जगदेव दूबालू और दलबीर पूर्व सरपंच छपेड़ा का नाम शामिल है.
BJP-JJP और RSS से जुड़े लोगों की संख्या अधिक: इनमें भाजपा-जजपा, आरएसएस से जुड़े लोगों की संख्या अधिक है. साथ ही पोंडरी गांव में पिछले 13 अगस्त की हिंदू महापंचायत के बाद गठित 51 सदस्यीय टीम के लोग हैं. 10-15 गाड़ियों में पुलिस लाइन नूंह से भारी सुरक्षा के बीच एक गाड़ी में 3 लोगों को बैठाकर नलहेश्वर मंदिर ले जाया गया. साधु-संत, भाजपा-जजपा और आरएसएस के जुड़े लोग जलाभिषेक करने के लिए सुबह 11 बजे नलहेश्वर मंदिर पहुंच गए. भारत भूषण हथीन बजरंग दल की गाड़ी को केएमपी रेवासन टोल प्लाजा पर रोका गया है. महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज हरि मंदिर आश्रम पटौदी संचालक शोभायात्रा नूंह जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने के लिए नूंह पहुंचे हैं.
फतेहाबाद में पुलिस हिरासत में बजरंग दल कार्यकर्ता: नूंह में ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने जा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को आज फतेहाबाद के टोहाना इलाके में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सबसे पहले टोहाना के शिव मंदिर के पास विश्व हिंदू परिषद के और बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने मंदिर में जलाभिषेक किया. उसके बाद उन्होंने नूंह में यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना होना था, लेकिन जैसे ही कार्यकर्ता नूंह के लिए रवाना होने लगे तो पुलिस के साथ उनकी काफी बहसबाजी हुई. उसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि इन सभी कार्यकर्ताओं को फतेहाबाद की पुलिस लाइन में रखा गया है. वहीं, हिरासत में लिए गए बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कहा कि, सरकार के द्वारा पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, सरकार पूरी तरीके से फेल साबित हुई है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि, उन्हें यात्रा निकालने नहीं दी जा रही यह दुखद है.
नूंह में भव्य शोभा यात्रा की अनुमति नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी: नूंह शहर में भीड़भाड़ के साथ जलाभिषेक शोभायात्रा नहीं निकाले जाने से हिंदू समाज के लोग नाराज हैं. नाराज लोगों ने सोहना-तावडू भाजपा विधायक संजय सिंह के पैतृक गांव उजीना में सीएम मनोहर लाल का पुतला जलाया है.
10-15 साधु संतों को जलाभिषेक की अनुमति: नल्हरेश्वर शिव मंदिर पर तकरीबन 10-15 साधु संतों को दी जाएगी जलाभिषेक की अनुमति. पुलिस अधिकारियों के पास नल्हरेश्वर मंदिर तक जाने वाली लोगों की सूची मौजूद है. केएमपी रेवासन फ्लाईओवर के पास पुलिस अधिकारी लिस्ट लेकर मौजूद है. एएसपी उषा कुंडू और डीएसपी जितेंद्र राणा मौके पर मौजूद हैं. देर रात पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नूंह एवं गौ सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य को रविवार देर रात घर से किया डिटेन गया था. सुरेंद्र प्रताप आर्य को कई घंटे बाद छोड़ा गया.
सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट: बता दें कि, शोभा यात्रा को प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है, जबकि हिंदू संगठन लगातार हर हाल में यात्रा निकालने की बात कह रहे हैं. कुल मिलाकर इलाके में अमन और शांति बरकरार रहे साथ ही जी- 20 सम्मेलन से पहले किसी प्रकार की कोई इलाके को बदनाम करने वाले हरकत दोबारा से देखने को ना मिले. इसलिए अब सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने जब से जिले की कमान संभाली है, तभी से हालत दिन प्रतिदिन बेहतर होते जा रहे हैं. पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारी दलबल के साथ इलाके में निकल चुके हैं.
नूह जिले की सीमा सील: नूंह जिले में पल-पल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. मीडिया का जमावड़ा भी नूंह जिले में अलग-अलग स्थान पर लगा हुआ है. इसके अलावा आसपास के जिलों की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. साथ ही उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा जैसे साथ लगते राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों से भी डीजीपी हरियाणा लगातार संपर्क में है. कुल मिलाकर इस बार सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को साख का सवाल बना लिया है, क्योंकि गति 31 जुलाई को नूंह शहर में शोभायात्रा के दौरान पुलिस व प्रशासन की नाकामी के चलते उसकी खूब फजीहत हुई थी.
ड्रोन से भी रखी जा रही नजर: इस बार जिला प्रशासन और पुलिस विभाग कोई चूक करने के मूड में नहीं है. हरियाणा पुलिस के जवान हथियारों, लाठी-डंडों, जैकेट, हेलमेट के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा आसपास के जिलों से गाड़ियों को उठाने के लिए क्रेन भी मंगवा ली गई हैं. कुल मिलाकर इस बार किसी शरारती तत्वों को उनके मकसद में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
नूंह हिंसा में अब तक 61 FIR: नूंह हिंसा मामले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. 292 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 88 लोग इस हिंसा में घायल हुए थे. 6 लोगों की जान गई थी. सैकड़ों गाड़ियों को जलाया गया था. लूट और चोरी की वारदात के अलावा आगजनी, बुलडोजर कार्रवाई भी पूरी तरह से चर्चा में रही थी.