नई दिल्ली : देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज दिल्ली में प्रदर्शन किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे निजीकरण से बेरोजगारी अभी और बढ़ेगी. वहीं, दूसरी तरफ आंदोलन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
कुमारी शैलजा ने बीजेपी सरकार से 2 करोड़ रोजगार के वादे पर सवाल पूछा.
निजीकरण से बढ़ेगी बेरोजगारी: गोहिल
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि निजीकरण से बेरोजगारी बढ़ेगी और युवाओं का शोषण भी अधिक होगा. जब से हमारा देश आजाद हुआ है तब से लेकर सभी सरकारों ने जो संपत्ति बचाई थी वह अब मौजूदा बीजेपी सरकार अपने कुछ चहेते साथियों को दे रही है, जिससे अब युवाओं का और शोषण होगा.
मोदी के दोस्त हैं बड़े पूंजीपति : गोहिल
जब गोहिल से मोदी सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाए जाने की बात पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सरकार उल्टा कर रही है. जिन युवाओं को अभी-अभी डिग्री मिली है उनसे सरकार कहती है कि जाओ आत्मनिर्भर बनो, वहीं दूसरी तरफ जो पूंजीपति इनके दोस्त हैं उनका सरकार कर्जा माफ करती है और उनके लिए नई-नई योजनाएं लाती है.
पढ़ें : नौकरी चाहने वाले छात्रों को पुलिस के डंडे और राष्ट्र विरोधी का टैग लगा रही है सरकार : राहुल
बेरोजगारी पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए निकाला मार्च : कुमारी शैलजा
इसके अलावा ईटीवी भारत से बात करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं पर मार्च निकाला. नौकरियां कम होती जा रही हैं, निजीकरण हो रहा है. युवाओं को कोई आशा की किरण नजर नहीं आ रही. इन बातों पर फोकस करने के लिए आज एनएसयूआई ने मार्च निकाला. सरकार ने 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था. छात्रों के भविष्य के साथ खिड़वाड़ किया जा रहा है. रैली में सरकार से मांग की गई कि रोजगार दो या डिग्री वापस लो. कुमारी शैलजा ने आगे कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे निजीकरण से आरक्षण भी खत्म हो जाएगा, जिससे अल्पसंख्यक और दलित समुदाय के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बिल्कुल खत्म हो जाएंगे.