ETV Bharat / bharat

NSA meets Russian Dy PM : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने रूसी उप प्रधानमंत्री मंटुरोव से मुलाकात की

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:50 PM IST

एनएस अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने रूस के डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव (Russian Deputy Prime Minister Denis Manturov) से मुलाकात की. इस दौरान भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदीर से जुड़े कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. मंटुरोव की यह यात्रा भारत-रूस के व्यापारिक रिश्तों में फिर से बढ़ोतरी होने, खासकर नयी दिल्ली द्वारा रूस से रियायती दाम पर कच्चा तेल खरीदने की पृष्ठभूमि में हो रही है.

NSA Ajit Doval Russian Deputy Prime Minister Denis Manturov
एनएस अजीत डोभाल रूस के डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने सोमवार को रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव (Russian Deputy Prime Minister Denis Manturov) से मुलाकात की और भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी से जुड़े व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. मंटुरोव ने सोमवार से अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान वह व्यापार, संस्कृति और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर अंतर-सरकारी बैठकों में शिरकत करेंगे. डोभाल और मंटुरोव की बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने से जुड़े व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

इससे पहले मंटुरोव के साथ एक समारोह में हिस्सा लेते हुए जयशंकर ने कहा कि ऐसे समय में जब रूस एशिया की ओर अधिक देख रहा है, रूसी संसाधन एवं प्रौद्योगिकी भारत की प्रगति में मजबूत योगदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विविध क्षेत्रों में दोनों देशों में द्विपक्षीय सम्पर्क के विस्तार की संभावनाएं हैं. रूस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर अंतर-सरकारी रूस-भारत आयोग के सह-अध्यक्ष के रूप में जयशंकर और मंटुरोव इन दोनों देशों के कारोबारी प्रतिनिधियों से मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि अंतर सरकारी आयोग (आईजीसी) की एक पूर्ण बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी, जिसके बाद सह-अध्यक्ष 24वीं आईजीसी बैठक के अंतिम प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करेंगे. रूसी अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार, आर्थिक और मानवीय सहयोग से जुड़े व्यापक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. मंटुरोव की यह यात्रा भारत-रूस के व्यापारिक रिश्तों में फिर से बढ़ोतरी होने, खासकर नयी दिल्ली द्वारा रूस से रियायती दाम पर कच्चा तेल खरीदने की पृष्ठभूमि में हो रही है. भारत ने यूक्रेन पर रूस के हमले की अब तक निंदा नहीं की है और कहा है कि संकट को कूटनीति और संवाद के जरिए हल किया जाना चाहिए.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने सोमवार को रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव (Russian Deputy Prime Minister Denis Manturov) से मुलाकात की और भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी से जुड़े व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. मंटुरोव ने सोमवार से अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान वह व्यापार, संस्कृति और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर अंतर-सरकारी बैठकों में शिरकत करेंगे. डोभाल और मंटुरोव की बैठक की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने से जुड़े व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.

इससे पहले मंटुरोव के साथ एक समारोह में हिस्सा लेते हुए जयशंकर ने कहा कि ऐसे समय में जब रूस एशिया की ओर अधिक देख रहा है, रूसी संसाधन एवं प्रौद्योगिकी भारत की प्रगति में मजबूत योगदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विविध क्षेत्रों में दोनों देशों में द्विपक्षीय सम्पर्क के विस्तार की संभावनाएं हैं. रूस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर अंतर-सरकारी रूस-भारत आयोग के सह-अध्यक्ष के रूप में जयशंकर और मंटुरोव इन दोनों देशों के कारोबारी प्रतिनिधियों से मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि अंतर सरकारी आयोग (आईजीसी) की एक पूर्ण बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी, जिसके बाद सह-अध्यक्ष 24वीं आईजीसी बैठक के अंतिम प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करेंगे. रूसी अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार, आर्थिक और मानवीय सहयोग से जुड़े व्यापक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. मंटुरोव की यह यात्रा भारत-रूस के व्यापारिक रिश्तों में फिर से बढ़ोतरी होने, खासकर नयी दिल्ली द्वारा रूस से रियायती दाम पर कच्चा तेल खरीदने की पृष्ठभूमि में हो रही है. भारत ने यूक्रेन पर रूस के हमले की अब तक निंदा नहीं की है और कहा है कि संकट को कूटनीति और संवाद के जरिए हल किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें - भारत के साथ मुक्त व्यापार पर बातचीत के लिए उत्सुक है रूस : मंटुरोव

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.