नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने सोमवार को तेहरान में अपने ईरानी समकक्ष अली शामखानी (Iranian counterpart Rear Admiral Ali Shamkhani) के साथ दोनों देशों के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा संबंधों पर व्यापक बातचीत की. एनएसए एक दिवसीय ईरान दौरे पर हैं. ईरान की इरना समाचार एजेंसी की खबर में कहा गया कि दोनों अधिकारियों ने दोनों देशों से जुड़े आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों के साथ ही अति महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.
डोभाल का ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दोल्लाहियान से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. भारत और ईरान दोनों की तरफ से डोभाल के दौरे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. डोभाल की ईरान यात्रा इस सप्ताह गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले हो रही है.
भारत एससीओ का वर्तमान अध्यक्ष है और ईरान को इस वर्ष के अंत में इसके वार्षिक शिखर सम्मेलन में समूह का स्थायी सदस्य बनाया जाना तय है. नई दिल्ली और तेहरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में ईरान में चाबहार बंदरगाह परियोजना का कार्यान्वयन भी एक अहम क्षेत्र है.ऊर्जा संपन्न ईरान के दक्षिणी तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित चाबहार बंदरगाह संपर्कता और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत, ईरान और अफगानिस्तान द्वारा विकसित किया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ईरान के उनके समकक्ष ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेजा घराई अष्तियानी ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता सहित क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत की थी. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने अफगानिस्तान के लिए परिवहन संपर्क के लिए अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (आईएनएसटीसी) के विकास पर भी विचार-विमर्श किया था.
(पीटीआई-भाषा)