ETV Bharat / bharat

राज्य के दौरे से एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा-अब गुजरात बदलेगा - एक दिन पहले केजरीवाल ने कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के दौरे पर आने से एक दिन पहले कहा, 'अब गुजरात बदलेगा. कल मैं गुजरात आ रहा हूं, जहां प्रदेश के भाइयों एवं बहनों से मुलाकात करूंगा.'

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:43 PM IST

अहमदाबाद : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के दौरे पर आने से एक दिन पहले कहा, 'अब गुजरात बदलेगा. कल मैं गुजरात आ रहा हूं, जहां प्रदेश के भाइयों एवं बहनों से मुलाकात करूंगा.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को एक दिन के दौरे पर गुजरात आएंगे, जहां उनकी पार्टी -आम आदमी पार्टी- 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. केजरीवाल गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे .

पढ़ें - आप सांसद का दावा, 'राम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाला, दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में बेची'

यह दूसरा मौका होगा जब केजरीवाल गुजरात जाएंगे. वह इससे पहले फरवरी में सूरत गये थे, जहां स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी उनकी पार्टी मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी. केजरीवाल का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उनकी पार्टी की नजर दिसंबर 2022 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने पर है और इसके​ लिये जोर- शोर से तैयारियां चल रही है .

आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई ने बयान जारी कर बताया कि एक दिवसीय यात्रा पर केजरीवाल कल सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के दौरे पर आने से एक दिन पहले कहा, 'अब गुजरात बदलेगा. कल मैं गुजरात आ रहा हूं, जहां प्रदेश के भाइयों एवं बहनों से मुलाकात करूंगा.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को एक दिन के दौरे पर गुजरात आएंगे, जहां उनकी पार्टी -आम आदमी पार्टी- 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. केजरीवाल गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे .

पढ़ें - आप सांसद का दावा, 'राम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाला, दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में बेची'

यह दूसरा मौका होगा जब केजरीवाल गुजरात जाएंगे. वह इससे पहले फरवरी में सूरत गये थे, जहां स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी उनकी पार्टी मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी. केजरीवाल का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उनकी पार्टी की नजर दिसंबर 2022 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने पर है और इसके​ लिये जोर- शोर से तैयारियां चल रही है .

आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई ने बयान जारी कर बताया कि एक दिवसीय यात्रा पर केजरीवाल कल सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.