बागपतः निकाय चुनाव में कुख्यात सुनील राठी के परिवार की एंट्री होने वाली है. टीकरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए सुनील राठी की पत्नी दीपावली बड़ौत तहसील में नामांकन करने के लिए पहुंची. इस दौरान पीठासीन अधिकारी गायब हो गए. एक घंटे तक वह नदारद रहे. इस कारण दीपावली नामांकन नहीं करा सकीं और वह लौट गईं. वहीं, सुनील राठी की पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी को देख पुलिस चौकन्नी हो गई है.
दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे का रहने वाला कुख्यात व प्रदेश का माफिया सुनील राठी उत्तराखंड की जेल में बंद हैं. सुनील राठी के पिता नरेश राठी एक बार व माता राजबाला चौधरी तीन बार टीकरी नगर पंचायत से चेयरमैन रह चुकी है. इस बार सुनील राठी की पत्नी एडवोकेट दीपावली चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का प्रयास कर रही है इसीलिए वह टीकरी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के लिए बड़ौत तहसील पहुंची. नामांकन कक्ष में वह जैसे ही दाखिल हुई तो वहां से पीठासीन अधिकारी ही गायब हो गए.
इंतजार करने के बाद दीपावली नामांकन कक्ष से बाहर निकली तो उसके बाद ही पीठासीन अधिकारी अपने कक्ष में पहुंचे. उधर, दीपावली ने इस बारे में कुछ भी कमेंट्स करने से मना कर दिया. दीपावली मेरठ में अधिवक्ता है. उधर, तहसील परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. वहीं, सुनील राठी की पत्नी के नामांकन को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज के होटल में रुके थे अतीक के तीनों हत्यारोपी, टीवी पर सिर्फ देख रहे थे माफिया की न्यूज, दो मोबाइल बरामद