ETV Bharat / bharat

Rajya Sabha Election: उत्तराखंड में राज्यसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी, जानिए कब है वोटिंग - उत्तराखंड की राज्यसभा सीट

उत्तराखंड से खाली हो रही एक राज्यसभा सीट के लिए 10 जून को मतदान है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के पास दो तिहाई बहुमत है. ऐसे में उसके प्रत्याशी की जीत तय है. इसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रत्याशी चयन की कसरत तेज कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा को राज्य से छह नामों का पैनल भेजने के निर्देश दिए थे.

Rajya Sabha Election
राज्यसभा सीट के लिए अधिसूचना
author img

By

Published : May 24, 2022, 8:04 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की और से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार आज 24 मई से चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही 31 मई तक राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि है. निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 1 जून को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 3 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. साथ ही 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे तक मतगणना की जाएगी.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 13 जून से पहले सभी निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. बता दें कि राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है. जिसके बाद इस सीट पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से यह कार्यक्रम जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Election 2022: हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस को लगेगा एक और झटका, राज्यसभा सीट से भी धोना पड़ेगा हाथ

बीजेपी के पास दो तिहाई बहुमत: उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के पास दो तिहाई बहुमत है. ऐसे में उसके प्रत्याशी की जीत तय है. इसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रत्याशी चयन की कसरत तेज कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा को राज्य से छह नामों का पैनल भेजने के निर्देश दिए थे. उत्तराखंड बीजेपी अब तक तीन बार राज्य से भेजे जाने वाले पैनल के लिए पार्टी नेताओं के नाम पर मंथन कर चुकी है.

चुनाव कार्यक्रम
24 मई - चुनाव की अधिसूचना जारी
31 मई - नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
1 जून - नामांकन पत्रों की जांच
3 जून - नामांकन वापस लिए जा सकेंगे
10 जून - मतदान और फिर काउंटिंग

देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की और से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार आज 24 मई से चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही 31 मई तक राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि है. निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 1 जून को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 3 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. साथ ही 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे तक मतगणना की जाएगी.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 13 जून से पहले सभी निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. बता दें कि राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है. जिसके बाद इस सीट पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से यह कार्यक्रम जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Election 2022: हार के बाद उत्तराखंड कांग्रेस को लगेगा एक और झटका, राज्यसभा सीट से भी धोना पड़ेगा हाथ

बीजेपी के पास दो तिहाई बहुमत: उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के पास दो तिहाई बहुमत है. ऐसे में उसके प्रत्याशी की जीत तय है. इसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रत्याशी चयन की कसरत तेज कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा को राज्य से छह नामों का पैनल भेजने के निर्देश दिए थे. उत्तराखंड बीजेपी अब तक तीन बार राज्य से भेजे जाने वाले पैनल के लिए पार्टी नेताओं के नाम पर मंथन कर चुकी है.

चुनाव कार्यक्रम
24 मई - चुनाव की अधिसूचना जारी
31 मई - नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
1 जून - नामांकन पत्रों की जांच
3 जून - नामांकन वापस लिए जा सकेंगे
10 जून - मतदान और फिर काउंटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.