ETV Bharat / bharat

दिल्ली शराब घोटाला ... हैदराबाद की कोर्ट ने भाजपा नेताओं प्रवेश वर्मा, सिरसा को जारी किया नोटिस - हैदराबाद कोर्ट मानहानि मामला

हैदराबाद की एक अदालत ने मानहानि मामले में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा को नोटिस जारी किया है. मानहानि का मामला तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने दर्ज कराया है. भाजपा नेताओं ने दिल्ली शराब घोटाले में कविता पर भी आरोप लगाए हैं.

k kavitha, trs leader
के कविता, टीआरएस नेता
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:20 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता द्वारा दायर मानहानि वाद में बुधवार को भाजपा नेताओं प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा को नोटिस जारी किया. आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों नेताओं ने दिल्ली की आबकारी नीति मामले में कविता का नाम घसीटा था.

कविता के वकील पी. मोहंती रेड्डी ने कहा कि अदालत ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए 13 सितंबर तक कविता के खिलाफ कोई भी मानहानिकारक या निंदनीय बयान देने या प्रकाशित करने से रोकने के लिए एक निषेधाज्ञा आदेश पारित किया है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर तय की है.

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने अदालत से अनुरोध किया कि वह प्रतिवादियों को सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा अन्य किसी भी माध्यम से सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दे. कविता ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर छिड़े विवाद में उनका और उनके परिवार का नाम घसीटे जाने पर सोमवार को भाजपा की आलोचना की थी.

उन्होंने कहा था कि वह भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी जिनमें से एक नेता के बारे में उन्होंने दावा किया कि वह (कविता) शराब माफिया और आप सरकार के बीच बिचौलिया थीं.

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि दिल्ली के ओबरॉय होटल में एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार करने की पूरी रूपरेखा तय की गई थी. इसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. राघव चड्ढा भी थे. इसके तार दिल्ली ही नहीं, पंजाब और बाकी राज्यों से भी जुड़े हुए हैं. सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बड़े स्तर पर एक्साइज पॉलिसी में पैसों का लेनदेन हुआ है. क्रेडिट नोट एक्सचेंज किये गए हैं. वर्मा ने दावा किया कि दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर दक्षिण भारत के निजी शराब कारोबारी से होने वाली कथित डील के. कविता ने करवाई थी. पूरे पैसे का हिसाब किताब भी उनके पास ही था.

ये भी पढ़ें : भाजपा सांसद का आरोप, दिल्ली शराब घोटाले में तेलंगाना के सीएम और उनकी बेटी भी शामिल

हैदराबाद : हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता द्वारा दायर मानहानि वाद में बुधवार को भाजपा नेताओं प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा को नोटिस जारी किया. आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों नेताओं ने दिल्ली की आबकारी नीति मामले में कविता का नाम घसीटा था.

कविता के वकील पी. मोहंती रेड्डी ने कहा कि अदालत ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए 13 सितंबर तक कविता के खिलाफ कोई भी मानहानिकारक या निंदनीय बयान देने या प्रकाशित करने से रोकने के लिए एक निषेधाज्ञा आदेश पारित किया है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर तय की है.

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने अदालत से अनुरोध किया कि वह प्रतिवादियों को सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा अन्य किसी भी माध्यम से सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दे. कविता ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर छिड़े विवाद में उनका और उनके परिवार का नाम घसीटे जाने पर सोमवार को भाजपा की आलोचना की थी.

उन्होंने कहा था कि वह भाजपा के दो नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी जिनमें से एक नेता के बारे में उन्होंने दावा किया कि वह (कविता) शराब माफिया और आप सरकार के बीच बिचौलिया थीं.

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि दिल्ली के ओबरॉय होटल में एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार करने की पूरी रूपरेखा तय की गई थी. इसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. राघव चड्ढा भी थे. इसके तार दिल्ली ही नहीं, पंजाब और बाकी राज्यों से भी जुड़े हुए हैं. सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बड़े स्तर पर एक्साइज पॉलिसी में पैसों का लेनदेन हुआ है. क्रेडिट नोट एक्सचेंज किये गए हैं. वर्मा ने दावा किया कि दिल्ली में एक्साइज पॉलिसी को लेकर दक्षिण भारत के निजी शराब कारोबारी से होने वाली कथित डील के. कविता ने करवाई थी. पूरे पैसे का हिसाब किताब भी उनके पास ही था.

ये भी पढ़ें : भाजपा सांसद का आरोप, दिल्ली शराब घोटाले में तेलंगाना के सीएम और उनकी बेटी भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.