ETV Bharat / bharat

गायिका संध्या मुखर्जी अस्पताल में भर्ती - गायिका संध्या मुखर्जी उर्फ संध्या मुखोपाध्याय

प्रसिद्ध गायिका संध्या मुखर्जी उर्फ संध्या मुखोपाध्याय (Sandhya Mukhopadhyay) को बृहस्पतिवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कुछ दिन पहले पद्म श्री पुरस्कार स्वीकार करने से मना कर दिया था.

Sandhya Mukhopadhyay
गायिका संध्या मुखर्जी उर्फ संध्या मुखोपाध्याय (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 7:22 PM IST

कोलकाता : प्रसिद्ध गायिका संध्या मुखर्जी उर्फ संध्या मुखोपाध्याय (Sandhya Mukhopadhyay) को बृहस्पतिवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 90 वर्षीय संध्या ने सांस फूलने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें कोलकाता यातायात पुलिस द्वारा बनाए गए 'ग्रीन कॉरिडोर' के माध्यम से उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास से सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम बाथरूम में फिसलने के बाद संध्या की तबीयत बिगड़ गई थी. सूत्रों ने बताया, 'उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण है. वह बाथरूम में फिसल गई थीं. उन्हें बुखार भी है. हालांकि, वह बातचीत कर रही हैं और वुडबर्न ब्लॉक में उनका इलाज चल रहा है.' उन्होंने यह भी बताया कि गायिका के स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए एसएसकेएम में एक मेडिकल बोर्ड स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें - padma awards : सीडीएस रावत, कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण

'बंग विभूषण' और सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित गायिका ने कुछ दिन पहले 'पद्म श्री' पुरस्कार स्वीकारने से इंकार कर दिया था. पद्म श्री के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा सहमति के लिए टेलीफोन पर संपर्क के दौरान उन्होंने इंकार किया था. शास्त्रीय गायिका संध्या ने कई बंगाली फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों में गाने गाये हैं और उन्होंने एसडी बर्मन, मदन मोहन, नौशाद, अनिल विश्वास और सलिल चौधरी सहित प्रमुख संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है.

कोलकाता : प्रसिद्ध गायिका संध्या मुखर्जी उर्फ संध्या मुखोपाध्याय (Sandhya Mukhopadhyay) को बृहस्पतिवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 90 वर्षीय संध्या ने सांस फूलने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें कोलकाता यातायात पुलिस द्वारा बनाए गए 'ग्रीन कॉरिडोर' के माध्यम से उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास से सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम बाथरूम में फिसलने के बाद संध्या की तबीयत बिगड़ गई थी. सूत्रों ने बताया, 'उनके दोनों फेफड़ों में संक्रमण है. वह बाथरूम में फिसल गई थीं. उन्हें बुखार भी है. हालांकि, वह बातचीत कर रही हैं और वुडबर्न ब्लॉक में उनका इलाज चल रहा है.' उन्होंने यह भी बताया कि गायिका के स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए एसएसकेएम में एक मेडिकल बोर्ड स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें - padma awards : सीडीएस रावत, कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण

'बंग विभूषण' और सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित गायिका ने कुछ दिन पहले 'पद्म श्री' पुरस्कार स्वीकारने से इंकार कर दिया था. पद्म श्री के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा सहमति के लिए टेलीफोन पर संपर्क के दौरान उन्होंने इंकार किया था. शास्त्रीय गायिका संध्या ने कई बंगाली फिल्मों और कई हिंदी फिल्मों में गाने गाये हैं और उन्होंने एसडी बर्मन, मदन मोहन, नौशाद, अनिल विश्वास और सलिल चौधरी सहित प्रमुख संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.