अयोध्या : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल इन दिनों अयोध्या दौरे पर हैं. आशुतोष गंगल ने अयोध्या-फैजाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा कर उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी सहित कई मंदिरों के दर्शन भी किये. महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन की तरह सुविधाएं होंगी. इसके अलावा इनमें नए फीचर भी जोड़े जाएंगे.
उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर पर यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. यात्रियों के रुकने के लिए समय सीमा का निर्धारण किया जाएगा.
बिंदुओं में जानें
- रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग बनेगी.
- राम मंदिर मॉडल जैसा होगा फैजाबाद रेलवे स्टेशन.
- फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रखा जाएगा अयोध्या कैंट.
- राज्य सरकार ने भेजा प्रस्ताव.
- राम मंदिर मॉडल के अनुसार बन रहा अयोध्या रेलवे स्टेशन.
- पहले फेज में 104 करोड़ रुपये की लग रही लागत.
- अयोध्या से दिल्ली के लिए फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस होगी शुरू.
- रामघाट रेलवे स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे से नार्दन रेलवे में लाने का भेजा प्रस्ताव.
- लोगो की जरूरतों को पूरी करने के लिए बढ़ेंगी ट्रेनों की संख्या.
- अयोध्या को अन्य धार्मिक स्थलों से जोड़ने के लिए चलाई जाएगी ट्रेन.
- अयोध्या रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी आनंद विहार रेलवे स्टेशन जैसे फीचर.
अयोध्या से दिल्ली के लिए शीघ्र ही ट्रेन
अयोध्या से दिल्ली के लिए शीघ्र ही ट्रेन चलने जा रही है. रामेश्वरमपूरी और चित्रकूट के लिए अयोध्या से ट्रेन चलाई जाने का प्रस्ताव सांसद लल्लू सिंह द्वारा दिया गया है. इसे शीघ्र रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा. बाकी शहरों के लिए यात्री सुविधाएं कोरोना काल के बाद बढ़ेंगी. रेलवे का पहला काम यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है.
फैजाबाद रेलवे स्टेशन के लिए कंसल्टेंट नियुक्त
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि फैजाबाद रेलवे स्टेशन के लिए कंसल्टेंट नियुक्त हुआ है. कोशिश है कि अयोध्या से जुड़े रेलवे स्टेशन का मॉडल रखा जाए. उन्होंने कहा कि फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम कैंट रखे जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार से प्राप्त होते ही उस पर कार्यवाही की जाएगी. यह प्रस्ताव भी राज सरकार के पास है.
पढ़ें: शूरवीरों के प्रति नागरिकों की भी है नैतिक जिम्मेदारी
2023 में पूरा होगा दोहरीकरण का काम
गंगल ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन को वाराणसी और लखनऊ से जोड़ने के लिए चल रहा दोहरीकरण का काम पूरी तरह 2023 के दिसंबर तक पूरा हो पाएगा. यह काम दिसंबर 21 से गति पकड़ेगा. इस अवसर पर महाप्रबंधक आशुतोष गंगल के साथ जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, अयोध्या रेलवे स्टेशन अधीक्षक महेंद्र नाथ मिश्र सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.