नई दिल्ली : कुछ दिनों की राहत के बाद उत्तर भारत एक बार फिर कंपकंपाती सर्दी और कोहरे की चपेट में है. दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में आज कोहरे की घनी चादर देखने को मिली. शीत लहर की स्थिति वापस आ गई. सुबह के समय दिल्ली की बहुत-सी जगहों में विजेबिलेटी कम दर्ज की गई.
सुबह दिल्ली का तापमान 5.4 दर्ज किया गया, मौसम विभाग ने कहा है कि आज राजधानी का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन तक सर्दी पड़ेगी.
दृश्यता की कमी और अन्य परिचालन कारणों से 28 जनवरी को 17 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
यह भी पढ़ें : 27 जनवरी को 5 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, फिर चलेंगी बर्फीली हवाएं
मौसम विभाग का कहना कि सप्ताह के आखिर तक उत्तर पश्चिमी भारत के कई इलाकों न्यूनतम तापमान दर्ज करेंगे. इसके साथ-साथ शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति भी देखने को मिल सकती है.