ETV Bharat / bharat

पूर्वोत्तर में चलेंगी पर्यटक सर्किट ट्रेनें : रेल मंत्री वैष्णव - रेल मंत्री वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पूर्वोत्तर में पर्यटक सर्किट ट्रेनें (Tourist circuit trains) चलाई जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर...

Ashwini Vaishnaw
अश्विनी वैष्णव
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 3:53 PM IST

गुवाहाटी : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पूर्वोत्तर में पर्यटक सर्किट ट्रेनें (Tourist circuit trains) चलाई जाएंगी, जो क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेंगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, वैष्णव ने मंगलवार को गुवाहाटी का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए एक अध्ययन चल रहा है.

वैष्णव ने कहा कि पूर्वोत्तर की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देना और इसकी खूबसूरत संस्कृति को पूरी दुनिया में दिखाना रेलवे का प्रयास रहा है.

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लक्ष्य से पहले ही पांच विस्टाडोम सेवाएं (Vistadome services) शुरू की जा चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की सुंदरता को सामने लाने और इंटरसिटी तथा जन शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शुरू करने को लेकर रणनीतिक रेलवे लाइन बिछाने के लिए अध्ययन किया जा रहा है.

विज्ञप्ति में कहा गया कि मंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि गुवाहाटी तक रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है और आगे का काम जारी है. वैष्णव ने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है और इस साल पूर्वोत्तर में चल रही रेलवे परियोजनाओं के लिए 7000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

पढ़ें :- 'भारत गौरव' ट्रेन की होगी शुरुआत, निजी हाथों में संचालन का जिम्मा

वैष्णव के पास संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी हैं. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा, बीएसएनएल के माध्यम से कॉक्सबाजार अंतरराष्ट्रीय लैंडिंग स्टेशन (बांग्लादेश) से अगरतला तक 10 जीबी इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए एक अलग तरह का प्रयोग किया गया है. प्रयोग बेहद सफल रहा है और अब हम इसे आगे बढ़ाएंगे.

मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के हर गांव को डिजिटल दूरसंचार संपर्क से लैस करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा, हर गांव में दूरसंचार संपर्क बनाने के वास्ते स्थानों की पहचान करने के लिए वैज्ञानिक सर्वेक्षण और जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) मानचित्रण किया जा रहा है.

गुवाहाटी : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पूर्वोत्तर में पर्यटक सर्किट ट्रेनें (Tourist circuit trains) चलाई जाएंगी, जो क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेंगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, वैष्णव ने मंगलवार को गुवाहाटी का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए एक अध्ययन चल रहा है.

वैष्णव ने कहा कि पूर्वोत्तर की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देना और इसकी खूबसूरत संस्कृति को पूरी दुनिया में दिखाना रेलवे का प्रयास रहा है.

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लक्ष्य से पहले ही पांच विस्टाडोम सेवाएं (Vistadome services) शुरू की जा चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की सुंदरता को सामने लाने और इंटरसिटी तथा जन शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शुरू करने को लेकर रणनीतिक रेलवे लाइन बिछाने के लिए अध्ययन किया जा रहा है.

विज्ञप्ति में कहा गया कि मंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि गुवाहाटी तक रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है और आगे का काम जारी है. वैष्णव ने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है और इस साल पूर्वोत्तर में चल रही रेलवे परियोजनाओं के लिए 7000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

पढ़ें :- 'भारत गौरव' ट्रेन की होगी शुरुआत, निजी हाथों में संचालन का जिम्मा

वैष्णव के पास संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी हैं. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा, बीएसएनएल के माध्यम से कॉक्सबाजार अंतरराष्ट्रीय लैंडिंग स्टेशन (बांग्लादेश) से अगरतला तक 10 जीबी इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए एक अलग तरह का प्रयोग किया गया है. प्रयोग बेहद सफल रहा है और अब हम इसे आगे बढ़ाएंगे.

मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के हर गांव को डिजिटल दूरसंचार संपर्क से लैस करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा, हर गांव में दूरसंचार संपर्क बनाने के वास्ते स्थानों की पहचान करने के लिए वैज्ञानिक सर्वेक्षण और जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) मानचित्रण किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.