दार्जिलिंग : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के 60 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला रजिस्ट्रार की नियुक्ति हुई है. विश्वविद्यालय के इस फैसले का शैक्षिक जगत में सभी ने स्वागत किया है. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, संस्थान के स्नातक अध्ययन परिषद (कला, विज्ञान, वाणिज्य और कानून) की प्रमुख सचिव प्रो. नूपुर दास को अगले दो महीनों के लिए उत्तरी बंगाल विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार (कार्यवाहक) नियुक्त किया गया है. रजिस्ट्रार के कर्तव्यों के अलावा, वह काउंसिल फॉर अंडरग्रेजुएट स्टडीज के कर्तव्यों को भी संभालेंगी.
प्रोफेसर प्रणब घोष, जिन्होंने लगभग दो वर्षों तक रजिस्ट्रार (कार्यवाहक) के रूप में कार्य किया है, को कर्तव्य से मुक्त कर दिया गया है और विश्वविद्यालय के अनुसंधान और विकास प्रकोष्ठ के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश मिश्रा की उपस्थिति में आधिकारिक रूप से प्रो. नूपुर को प्रभार सौंपा गया. प्रो. ओमप्रकाश मिश्रा ने नूपुर दास को विश्वविद्यालय की पहली महिला रजिस्ट्रार बनने पर बधाई दी. प्रोफेसर मिश्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के सुचारू संचालन में विशेषज्ञता के लिए निवर्तमान कुलसचिव प्रो. प्रणब घोष का भी आभार व्यक्त किया.