ईटानगर: स्थानीय पंचायत चुनाव में असम राइफल्स के पूर्व कर्मियों के मताधिकार को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद अरुणाचल प्रदेश के सुदूर विजयनगर कस्बे में स्थिति अब सामान्य होने लगी है. इलाके का दौरा करने के बाद लौटे उप महानिरीक्षक (डीआईजी) किमे कामिंग ने बताया कि संवेदनशील कस्बा जो तीन ओर से म्यांमार से घिरा हुआ है, वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के साथ-साथ अद्धैसैनिक बलों को भी विजयनगर में तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के विजयनगर में योबिन स्टुडेंट्स यूनियन के नेतृत्व में करीब 400 लोगों ने शुक्रवार को अतिरिक्त सहायक आयुक्त, राज्य पुलिस की विशेष शाखा, डाक विभाग के कार्यालयों में आग लगा दी थी तथा स्थानीय पुलिस थाने में लूटपाट की थी. भीड़ ने असैन्य हैलीपेड को भी आंशिक नुकसान पहुंचाया था.
प्रदर्शनकारी असम राइफल्स के पूर्व कर्मियों के पंचायत चुनाव में शामिल होने के अधिकार को रद्द करने तथा उन्हें राज्य से बाहर करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
पढ़ें- दांव हार जुआरियों को सौंपी पत्नी, फिर तेजाब से नहला दिया
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि असम राइफल्स के अनेक पूर्व कर्मी 60 के दशक की शुरुआत से ही कस्बे में रह रहे हैं. ये पूर्व कर्मी मूल रूप से अन्य राज्यों से हैं, लेकिन अब स्थानीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं.
चांगलांग के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि शुक्रवार की घटना के संबंध में चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.