ETV Bharat / bharat

Nord Smartwatch : भारत में पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए Wearable Device Market में एंट्री

Canalys Market research firm के मुताबिक, जहां भारत कुल वियरेबल बैंड शिपमेंट के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा, वहीं पहली बार इसकी हिस्सेदारी 15 फीसदी तक पहुंच गई. Nord wearable device launch. In october nord smartwatch launch .

Nord Smartwatch
स्मार्टवॉच
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 1:19 PM IST

बेंगलुरु : वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड नॉर्ड ने सोमवार को स्मार्टवॉच सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा की (Nord forays into Wearable Device Market) और जल्द ही भारत में अपना पहला पहनने योग्य डिवाइस लॉन्च (Nord wearable device) करेगा. उद्योग के सूत्रों के अनुसार, भारत में नॉर्ड स्मार्टवॉच (Nord smartwatch launch) को अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किए जाने की संभावना है. Nord wearable device launch. In october nord smartwatch launch .

कंपनी ने एक बयान में कहा, "नॉर्ड वॉच वियरेबल सेगमेंट में वनप्लस नॉर्ड (Nord OnePlus) की पकड़ को मजबूत करेगी और इसका उद्देश्य सिग्नेचर तकनीक को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाना है." नॉर्ड ने पहले नॉर्ड बड्स, नॉर्ड बड्स सीई और नॉर्ड वायर्ड इयरफोन (Nord Buds, Nord Buds CE and Nord Wired earphones) के लॉन्च के साथ एंट्री-लेवल हियरेबल सेगमेंट में प्रवेश किया था.

स्मार्टवॉच श्रेणी (Nord smartwatch launch) में नॉर्ड का प्रवेश ऐसे समय में हुआ है जब 6.3 मिलियन यूनिट के शिपमेंट के साथ, वैश्विक पहनने योग्य बैंड बाजार में भारत की हिस्सेदारी 2022 की दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे अधिक है. मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस (Canalys Market research firm) के मुताबिक, जहां भारत कुल वियरेबल बैंड शिपमेंट के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा, वहीं पहली बार इसकी हिस्सेदारी 15 फीसदी तक पहुंच गई.

मशहूर ब्रांड का शानदार क्वालिटी व चलाने में आसान Nord wired earphones 1 सितंबर से इस कीमत पर मिलेगा

बेंगलुरु : वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड नॉर्ड ने सोमवार को स्मार्टवॉच सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा की (Nord forays into Wearable Device Market) और जल्द ही भारत में अपना पहला पहनने योग्य डिवाइस लॉन्च (Nord wearable device) करेगा. उद्योग के सूत्रों के अनुसार, भारत में नॉर्ड स्मार्टवॉच (Nord smartwatch launch) को अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किए जाने की संभावना है. Nord wearable device launch. In october nord smartwatch launch .

कंपनी ने एक बयान में कहा, "नॉर्ड वॉच वियरेबल सेगमेंट में वनप्लस नॉर्ड (Nord OnePlus) की पकड़ को मजबूत करेगी और इसका उद्देश्य सिग्नेचर तकनीक को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाना है." नॉर्ड ने पहले नॉर्ड बड्स, नॉर्ड बड्स सीई और नॉर्ड वायर्ड इयरफोन (Nord Buds, Nord Buds CE and Nord Wired earphones) के लॉन्च के साथ एंट्री-लेवल हियरेबल सेगमेंट में प्रवेश किया था.

स्मार्टवॉच श्रेणी (Nord smartwatch launch) में नॉर्ड का प्रवेश ऐसे समय में हुआ है जब 6.3 मिलियन यूनिट के शिपमेंट के साथ, वैश्विक पहनने योग्य बैंड बाजार में भारत की हिस्सेदारी 2022 की दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे अधिक है. मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस (Canalys Market research firm) के मुताबिक, जहां भारत कुल वियरेबल बैंड शिपमेंट के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा, वहीं पहली बार इसकी हिस्सेदारी 15 फीसदी तक पहुंच गई.

मशहूर ब्रांड का शानदार क्वालिटी व चलाने में आसान Nord wired earphones 1 सितंबर से इस कीमत पर मिलेगा

Last Updated : Sep 20, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.