ETV Bharat / bharat

नोएडा में लड़की का गजब का माफीनामा! होर्डिंग लगवाकर लिखा 'I AM SORRY SANJU' - Viral News in Hind

नोएडा में एक गजब का मामला सामने आया है, जिसमें प्रेमिका ने प्रेमी को मनाने के लिए सारी हदें पार कर दी. उसने होर्डिंग लगवा कर माफी मांगी है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

d
d
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में लगा एक होर्डिंग्स अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस होर्डिंग पर 'I AM SORRY SANJU' लिखा है. पिंक रंग की होर्डिंग पर दिल भी बना है. अंग्रेजी में लिखा है, 'मैं कभी आपका दिल नहीं दुखाऊंगी, आपकी सुष...

इस होर्डिंग को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि एक प्रेमिका अपने नाराज प्रेमी को मना रही है, तो ट्विटर यूजर सुष्मिता ने अपने ट्विटर हैंडल से लिख रही है कि डेडिकेटेड तो मैं ही हूं. अब बस ये संजू को ढूंढो. वहीं, ट्वीटर यूजर गुड्डू ने लिखा कि "ये बढ़िया शहर है. ये प्यार को जाहिर करने का नेक्स्ट लेवल है."

इसे भी पढ़ें: ऐसा भी आशिक ! होर्डिंग लगाकर दिया मैरिज प्रपोजल, लड़की बोली...

कहा तो यह भी जा रहा है कि किसी "सुष" नाम की लड़की ने अपने लवर से माफी मांगने के लिए नोएडा में बिलबोर्ड साइज के होर्डिंग लगवा दिए हैं. लड़की ने नोएडा में बिलबोर्ड पर 'सॉरी' लिखवाया है. एक पोस्ट को तो दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. होर्डिंग पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया, 'संजू मुझे माफ कर दो. मैं तुम्हें फिर दुख नहीं पहुंचाऊंगी, तुम्हारी सुष.'

  • Dedicated to mai hu hi. Ab bas yeh Sanju ko dhundho

    — Susmita (@shhuushhh_) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वायरल होर्डिंग में दिख रहे दोनों बच्चों को अब पहचाना नहीं जा सका है. इस बात की जानकारी भी नहीं लगी है कि ये होर्डिंग कब और किसने लगवाए हैं? होर्डिंग पर दो छोटे बच्चों की भी तस्वीर लगी है. जानकारी के मुताबिक ये हार्डिंग नोएडा के सेक्टर 125 में ओखला पक्षी विहार के पास दिखाई दिया है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: बिना परमिशन हिन्दू सेना के कार्यकर्ता लगा रहे थे होर्डिंग, पहुंच गए हवालात

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में लगा एक होर्डिंग्स अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस होर्डिंग पर 'I AM SORRY SANJU' लिखा है. पिंक रंग की होर्डिंग पर दिल भी बना है. अंग्रेजी में लिखा है, 'मैं कभी आपका दिल नहीं दुखाऊंगी, आपकी सुष...

इस होर्डिंग को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि एक प्रेमिका अपने नाराज प्रेमी को मना रही है, तो ट्विटर यूजर सुष्मिता ने अपने ट्विटर हैंडल से लिख रही है कि डेडिकेटेड तो मैं ही हूं. अब बस ये संजू को ढूंढो. वहीं, ट्वीटर यूजर गुड्डू ने लिखा कि "ये बढ़िया शहर है. ये प्यार को जाहिर करने का नेक्स्ट लेवल है."

इसे भी पढ़ें: ऐसा भी आशिक ! होर्डिंग लगाकर दिया मैरिज प्रपोजल, लड़की बोली...

कहा तो यह भी जा रहा है कि किसी "सुष" नाम की लड़की ने अपने लवर से माफी मांगने के लिए नोएडा में बिलबोर्ड साइज के होर्डिंग लगवा दिए हैं. लड़की ने नोएडा में बिलबोर्ड पर 'सॉरी' लिखवाया है. एक पोस्ट को तो दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. होर्डिंग पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया, 'संजू मुझे माफ कर दो. मैं तुम्हें फिर दुख नहीं पहुंचाऊंगी, तुम्हारी सुष.'

  • Dedicated to mai hu hi. Ab bas yeh Sanju ko dhundho

    — Susmita (@shhuushhh_) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वायरल होर्डिंग में दिख रहे दोनों बच्चों को अब पहचाना नहीं जा सका है. इस बात की जानकारी भी नहीं लगी है कि ये होर्डिंग कब और किसने लगवाए हैं? होर्डिंग पर दो छोटे बच्चों की भी तस्वीर लगी है. जानकारी के मुताबिक ये हार्डिंग नोएडा के सेक्टर 125 में ओखला पक्षी विहार के पास दिखाई दिया है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: बिना परमिशन हिन्दू सेना के कार्यकर्ता लगा रहे थे होर्डिंग, पहुंच गए हवालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.