नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम (Postgraduate Course) में दाखिले के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है. स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 से 31 अगस्त तक चलेगी. जबकि, परास्नातक पाठ्यक्रम में 26 जुलाई से 21 अगस्त तक दाखिले के लिए आवेदन किए जा सकेंगे. यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफ़ेसर पीसी जोशी ने दी.
ECA और स्पोर्ट्स कोटा के तहत एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफ़ेसर पीसी जोशी ने बताया कि डीयू में इस वर्ष भी मेरिट आधारित दाखिले की प्रक्रिया होगी. एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी और स्पोर्ट्स कोटे के तहत सर्टिफिकेट के आधार पर, इस वर्ष भी छात्रों को एडमिशन मिलेगा.
उन्होंने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और मेरिट आधारित ही रहेगी. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय नहीं आना होगा. दाखिले की प्रक्रिया और फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्नातक पाठ्यक्रम के 13 कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के तहत एडमिशन होगा. इस वर्ष भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ही प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.
स्पोर्ट्स और ECA के लिए प्रमाण पत्र
प्रोफेसर पीसी जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्पोर्ट्स कोटा और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ECA) में छात्रों को एडमिशन सर्टिफिकेट के आधार पर ही मिलेगा. स्पोर्ट्स और ECA के लिए वर्ष 2018 से 2021 के बीच के प्रमाण पत्र जमा करने होंगे. बता दें कि यह जानकारी ईटीवी भारत पहले ही दे चुका था कि इस वर्ष भी स्पोर्ट्स कोटा और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में सर्टिफिकेट के आधार पर ही एडमिशन होगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ जल्द बैठक होगी. एडमिशन की प्रक्रिया में किसी भी छात्र को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एमफिल पाठ्यक्रम में इस वर्ष भी एडमिशन होगा. विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख भी घोषित कर दी गई है. छात्र एमफिल पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए 26 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे.
नहीं लागू की जाएगी नई शिक्षा नीति
प्रोफेसर पीसी जोशी ने बताया कि अभी नई शिक्षा नीति लागू नहीं की जा रही है. इसी वजह से एमफिल पाठ्यक्रम में दाखिला होगा. मालूम हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए 42 सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है. वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया ने नई शिक्षा नीति के तहत एमफिल पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया गत वर्ष ही खत्म कर दी थी.
पढ़ें : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू
प्रोफेसर पीसी जोशी ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए सोशल मीडिया के जरिए दाखिला संबंधित जानकारी दी जाएगी. दाखिले के दौरान किसी भी प्रकार की छात्रों को समस्या न आए, इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाए जाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर के प्रमुख प्रोफेसर संजीव सिंह ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के दौरान छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका खास ध्यान रखा गया है. छात्रों के मेल का जवाब चैट के साथ दिया जाएगा. किसी भी प्रकार की दाखिले संबंधित जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को देखने की सलाह दी है.