तिरुवनंतपुरम : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्बारा लगाए गए प्रतिबंधों के बीच गुरुवार से क्षेत्रवार प्रवाभी ढील दी जाएगी.
इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, इनमें जिन क्षेत्रों में पॉजिटिविटी दर (positivity rate)30 फीसद से अधिक होगी वहां पर कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. जबकि राज्य में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा.
पढ़ें - कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 62,224 नए मामले, 2,542 मौतें
इसके अलावा जिन क्षेत्रों में टेस्ट पॉजिटिविटी दर 20 से 30 के बीच है, वहां सख्त पाबंदियां लागू रहेंगी. इन जगहों पर आवश्यक दुकानें संचालित की जा सकेंगी.
साथ ही जिन स्थानों पर पॉजिटिविटी दर 8 से 20 के बीच होगी, वहां पर आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली सभी दुकानें सामान्य रूप से संचालित हो सकेंगी. इसके अलावा यहां पर ऑटो और टैक्सी सेवाओं की अनुमति होगी.