बेलागवी : कर्नाटक के बेलगावी जिले में छात्रों की पढ़ाई को लेकर एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने कोविड के खतरे के बीच परीक्षा देने वाले Secondary School Leaving Certificate - SSLC (कक्षा 10) के सभी छात्रों को पास कर दिया था.
इसी तरह कक्षा 11वीं के सभी छात्रों को भी बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया गया था. लेकिन वर्ष 2020-21 में उत्तीर्ण होने वाले अधिकांश छात्रों को जिले के पीयू (प्री यूनिवर्सिटी) कॉलेजों में प्रवेश मिलने के चलते क्लास रूम सैकड़ों छात्रों से भरे हुए हैं.
इसकी वजह से छात्रों के बीच न किसी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा पा रहा हैं और ना कोविड नियमों का ख्याल रख पाना मुमकिन है. वहीं दूसरी तरफ कॉलेजों के कोविड -19 हॉटस्पॉट बनने से अभिभावक और शिक्षक दोनों ही चिंतित हैं. बेलगावी में सरदार गवर्नमेंट पीयू कॉलेज, चिंतामणि पीयू कॉलेज और जैन कॉलेज समेत कई अन्य कॉलेजों का यहीं हाल है.
गौरतलब है कि सरदार गवर्नमेंट पीयू कॉलेज में छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है. जिसमें हर साल 500 से 600 छात्रों को प्रवेश मिलता था. लेकिन चूंकि इस साल इस कॉलेज में 1,100 से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है इसलिए एक क्लासरूम में 160 से ज्यादा छात्र-छात्राएं हैं. इसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने बैच बनाकर बैचवाइज कक्षाएं लेने का फैसला किया है, जिसमें प्रत्येक बैच सप्ताह में 3 बार आएगा. हालांकि इसमें भी सोशल डिस्टेंस का पालन बिल्कुल नहीं किया जा रहा.
पढ़ें : कोरोना के बाद जब खुलेगा स्कूल, खूबसूरत क्लासरूम देख चौंक जाएंगे बच्चे
सरदार कॉलेज को 300 से अधिक स्टडी डेस्क और शिक्षकों की आवश्यकता है व गेस्ट लेक्चर की मदद से कक्षाएं चल रही हैं. लेकिन कॉलेज के इन सभी समस्याओं का सामना करने के बावजूद शिक्षा विभाग इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.