कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी एक बयान में उल्लेख किया गया है कि कोरोना रोगियों के उपचार के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है. इसे ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ महीनों में राज्य सरकार की पहल पर 105 सरकारी अस्पतालों में सब-डिवीजनल स्तर तक पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति (MGPS) सुनिश्चित की गई है.
परिणामस्वरूप राज्य में 12500 कोरोना प्रभावित रोगियों को 24 घंटे निर्बाध ऑक्सीजन सेवा प्रदान करना संभव होगा. बयान में कहा गया है कि 15 मई तक सरकारी अस्पतालों में 41 नई ऑक्सीजन गैस पाइप लाइनें स्थापित की जाएंगी. इससे 3000 और कोरोना रोगियों का समुचित इलाज हो सकेगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली : ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों की सांसों के बीच खड़ी रही राजनीति की 'दीवार'
राज्य के अनुसार एक बार बुनियादी ढांचा पूरा हो जाने के बाद 15,500 कोरोना रोगियों को 24 घंटे निर्बाध ऑक्सीजन सेवा प्रदान करना संभव होगा.